Type Here to Get Search Results !

CG NHM CHO RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ एनएचएम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी

CG NHM CHO RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ एनएचएम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एन. एच. एम. छ0ग0 मानव संसाधन नीति 2018 के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संविदा भर्ती किया जाना है। जिसके लिए विज्ञापन प्रकाशन दिनांक 31/08/2023 से दिनॉक 14/09/2023 सायं 05.00 बजे तक आवेदन कार्यालय में रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित है, उक्त दिनॉक एवं समय के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। पदों का पदवार विस्तृत विवरण निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार हैं।


CG NHM CHO RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ एनएचएम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी

विभाग 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा 
एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा (छ0ग0)

E.Mail ID cmho.sukma@gmail.com

/Fax no-07864-284278

रिक्त पदों के नाम 

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  30

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 



अनिवार्यता / योग्यता 

मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम (B.sc. Nursing Certificate in comunity Helth Integrated Course)

अथवा

मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ पोस्ट सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम (Post B.sc. Nursing Certificate in comunity Helth Integrated Course)


आवेदन की अंतिम तिथि 

14/09/2023 

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
सुकमा जिले में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (कलेक्टरेट परिसर) सुकमा जिला सुकमा पिन कोड 494111 पर अंतिम तिथि तक रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


आवेदन शुल्क 

25 हजार से कम वेतन वालों के लिए 
अनारक्षित  - 300
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 200
अनुसूचित जाति   - 100
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 

25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए 
अनारक्षित  - 400
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 300
अनुसूचित जाति   - 200
अनुसूचित जनजाति   - 200
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें 

ऐसे अभ्यर्थी जो मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम (B.sc. Nursing Certificate in comunity Helth Integrated Course) अथवा मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ पोस्ट सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम (Post B.sc. Nursing Certificate in comunity Helth Integrated Course ) उत्तीर्ण हो उन्हे विज्ञापन में संलग्न Appendix - 1 अनुसार Integrated Course उत्तीर्ण होने का प्रमाण-पत्र संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से हस्ताक्षर कराकर आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नही करने की स्थिति में अभ्यर्थी को अपात्र माना जावेगा।

शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थियों को नियोक्ता / सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अनुभव अंक हेतु नियोक्ता / सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावेगा।

आवेदन साक्षात्कार / कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा के समय अपना आवेदन के साथ निर्धारित समय से 2.00 घन्टा पहले अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन हेतु उपस्थित रहेंगे ।







CG NHM CHO RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ एनएचएम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी, CHHATTISGARH SUKMA NHM CHO VACANCY 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom