JANJGIR CHAMPA SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | जांजगीर चाम्पा जिले के शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों की वेकेंसी
समग्र शिक्षा, जांजगीर अंतर्गत कार्य करने हेतु 02 पद थैरेपिस्ट (01 पद फिजियो, 01 पद स्पीच थैरेपिस्ट)प्रतिमाह 20000 / रू. निश्चित मानदेय पर रखा जाना है। यह पद वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में निर्धारित अवधि मार्च 2024 तक के लिए स्वीकृत की गयी है। यह पूर्णतः अस्थायी है एवं उक्त अवधि के पश्चात संबंधित की सेवाएं स्वतः समाप्त हो जायेगी। इन पदों में नियुक्ति हेतु नियम, शर्तें एवं अर्हताएं निम्नानुसार है-
JANJGIR CHAMPA SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | जांजगीर चाम्पा जिले के शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों की वेकेंसी
विभाग
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक
समग्र शिक्षा, जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
फिजियो थैरेपिस्ट / स्पीच थैरेपिस्ट
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2
अनिवार्यता / योग्यता
1फिजियो थैरेपिस्ट पद हेतु :-
1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बेचलर ऑफ फिजियोथैरेपी डिग्री कोर्स ।
2. छ. ग. फिजियो थैरेपिस्ट परिषद् में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।
2. स्पीच थैरेपिस्ट पद हेतु -
1. शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बी. ए. एस. एल. पी. डिग्री कोर्स ।
2. भारतीय पुर्नवास परिषद (RCI) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
22.09.2023
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप (संलग्न) में दिनांक 22.09.2023 तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला जांजगीर-चांपा को आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
नियम एवं शर्तें
उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर विशुद्ध रूप से अस्थायी एवं निर्धारित अवधि के लिये रखा जावेगाअतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नही करेगा।
अनुबंध के आधार पर अस्थायी रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितिकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नही होगा। + चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के
मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नही दी जावेगी और सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावगी ।
JANJGIR CHAMPA SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | जांजगीर चाम्पा जिले के शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों की वेकेंसी, SHIKSHA VIBHAG JANJGIR CHAMPA VACANCY
0 Comments