Type Here to Get Search Results !

CG DISTRICT KABIRDHAM VIDHI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

CG DISTRICT KABIRDHAM VIDHI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणकबीरधाम (छ0ग0) में रखे द्वाष बॉक्स में न्यायिक कार्य दिवस पर डालकर प्रस्तुत करें (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे)

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ०म० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम जिला कबीरधाम (छ0ग0 ) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम हेतु कार्यालय सहायक / क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर ( टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु आर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-


CG DISTRICT KABIRDHAM VIDHI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

विभाग 

कार्यालय :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (कवर्धा) 
District Legal Service AuthorityKabirdham (C.G.) 
Email Id-disa.kabirdham@gmail.com
Phone No- 07741-299950


रिक्त पदों के नाम 

कार्यालय सहायक / क्लर्क

रिसेप्शनिस्ट - सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट)

कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट)

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


आवेदन की अंतिम तिथि 

19.09.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
आवेदनं पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में ही प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 19.09.2023 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, कबीरधाम (छ०ग०)में रखे ड्रॉप बॉक्स में न्यायिक कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 19.09.2023 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा   


नियम एवं शर्तें 

टंकण हेतु फोंटसाईज- 16, लाईन - स्पेसिंग 1.5 तथा मार्जिन (टॉप 5.0 सेमी एवं राईट / लेफ्ट / बॉटम 3.0 से०मी०) निर्धारित किया गया हैकौशल परीक्षा Ubuntu (18.04 या अधिक) आपरेटिंग सिस्टम में Libre Office में लिया जायेगा। यूनिकोड हिन्दी (वेदमाता) फोंट का प्रयोग किया जायेगा। टंकण हेतु निर्धारित फॉट व स्पेस सेटिंग, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप इत्यादि की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी आधा अंक काटा जायेगा ।







CG DISTRICT KABIRDHAM VIDHI VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, KABIRDHAM KAWARDHA RECRUITMENT 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom