Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2023 ONLINE APPLY LINK | छत्तीसगढ़ में आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन

CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2023 ONLINE APPLY LINK | छत्तीसगढ़ में आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन राज्य में संचालित 194 शासकीय आई. टी. आई. में सत्र 2023-24 एवं 2023-25 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित कर दिनांक 31.08.2023 तक प्रवेश की कार्यवाही की गई हैऐसे अभ्यर्थियों जिन्होने पूर्व में किन्ही कारणों से ऑन-लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये थे अथवा जिनका पूर्व में ऑन-लाईन आवेदन के पश्चात प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो, ऐसे अभ्यर्थी शेष रिक्त सीटों के लिये दिनांक 06.09.2023 से 10.09.2023 तक पुनः ऑन-लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नये ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन किये गये आवेदनों एवं पूर्व में रजिर्स्टड आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रवीण्य सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। विस्तृत जानकारी विभागीय cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।



CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2023 ONLINE APPLY LINK | छत्तीसगढ़ में आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन



CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2023 ONLINE APPLY LINK | छत्तीसगढ़ में आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन



छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन कर रहे विभाग 

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़

इंद्रावती भवन, ब्लाक-4, प्रथम तल, 
नवा रायपुरअटल नगर पिन-492002

Phone0771-2510115,,E-mail id:dte dettrgcg@rediffmail.com


छत्तीसगढ़ में हो रहे शासकीय प्रशिक्षण का नाम 

आईटीआई

आवेदन की अंतिम तिथि 

10.09.2023

आईटीआई में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 












CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2023 ONLINE APPLY LINK | छत्तीसगढ़ में आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन, CG ITI ADMISSION ONLINE APPLICATION LINK 2023

Reactions

Post a Comment

0 Comments