Type Here to Get Search Results !

CG JASHPUR HEALTH JOBS : छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में भृत्य, स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी

CG JASHPUR HEALTH JOBS : छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में भृत्य, स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी

15 वें वित्त आयोग के Health Grants के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला जशपुर (छ.ग.) के अन्तर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 12/02/2013 शाम 05:00 बजे तक स्थान- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- जशपुर (छ.ग.) पिन कोड - 496331 में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता हैविज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तें तथा आवेदन प्रारूप हेतु अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं



CG JASHPUR HEALTH JOBS : छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में भृत्य, स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी



CG JASHPUR HEALTH JOBS : छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में भृत्य, स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी



निर्देशानुसार पन्द्रहवें वित्त आयोग के Health Grants के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला जशपुर के अन्तर्गत चिन्हांकित 05 शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों (UHWC) में रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति की जानी है जिस हेतु तालिका में दर्शित रिक्त पदों की जिला आरक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगासभी नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में विभिन्न पदों के लिए निकली वेकेंसी वाले विभाग 

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, 
जिला जशपुर छ.ग (जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई)

(demu.jas@gmail.com. cmohealth@gmail.com) 
Ph No 07763223375
Fax No- 07763220654


जशपुर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सरकारी नौकरी वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

Staff Nurse

MPW (Male)

Junior. Secretrial Assistant

Class 4

छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी भर्ती में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  20 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


रिक्त पदों के प्रवृत्ति 

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता 

अनुभव 10 अंक / 15 अंक (एनएचएम में कार्यरत् अन्यथियों को अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्याथियों को 10 अंक) प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक / 03 अंक अधिकतम 05 वर्ष के लिये होगा तथा प्रत्येक वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त ही वर्ष का सीधे गुणांक के आधार पर अनुभव की गणना कर अंक दिये जायेगें।

अवर सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर के आदेश क्र / एफ1-67/ 2021 / सत्रह / एक नवा रायपुर, दिनांक 07.12.2021 के आदेशानुसार कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं 06 माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयन हेतु 10 बोनस अंको का लाभ दिया जायेगा। उक्त हेतु केवल शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं का समकक्ष पदो के अनुभव तथा नियोक्ता द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी किये प्रमाण पत्र ही मान्य किये जायेंगे



CG JASHPUR HEALTH JOBS : छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में भृत्य, स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी


आवेदन की अंतिम तिथि 

12/9/23 

जशपुर स्वास्थ्य विभाग तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
संविदा नियुक्ति हेतु पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनांक 12/9/23 सायं 05:00 बजे तक स्थान - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन कोड - 496331 में निम्नानुसार आमंत्रित किया जाता है

जशपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क  

कंडिका क्रमांक 3.2 के अनुसार आवेदन शुल्क हेतु जिला स्वास्थ्य समिति जशपुर (District Health Society Non NRHM Fund Jashpur CG.) के नाम से जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य हैपंरतु आवेदन पत्र का प्रारूप के स.क्र. 13 में त्रुटिवश District Health Society, RCH Flexipool Jashpur अंकित हो गया हैअभ्यर्थी आवेदन शुल्क हेतु (District Health Society Non NRHM Fund Jashpur CG.) के नाम से जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। अन्य किसी नाम से जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट नहीं मान्य किए जायेंगे अद्यतन जानकारी के लिये अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट www.jashpur.nic.in का अवलोकन निरंतर करते रहें

अनारक्षित  - 300 
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 200 
अनुसूचित जाति   - 100 
अनुसूचित जनजाति   - 100 
महिला   - 100 
दिव्यांग   - 100 
ईडब्ल्यूएस  - 100 
भूतपूर्व सैनिक  100 


स्वास्थ्य विभाग जिला जशपुर छत्तीसगढ़ भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें 

आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित एक-एक प्रति संलग्न करना आवश्यक है लिफाफे के उपर पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत् आवेदित पद का नाम / श्रेणी (अनारक्षित, अ.जा., अ.ज.जा., अ.पि.व.) स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगालिफाफे के ऊपर पंद्रहवें वित्त आयोग हेतु आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी नहीं लिखने पर आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी

केवल आवेदन करने से ही इस भर्ती में किसी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार का चयन का दावा मान्य नहीं होगा अंतिम चयन सूची जारी करने के पहले सभी प्रकार के आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी। इसमें पूरी तरह सही पाये जाने पर ही अभ्यर्थी के चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। चयन के पश्चात् भी किसी भी समय किसी पत्र / प्रमाण या अन्य त्रुटि पाये जाने की अवस्था में नियमानुसार सेवा से पृथक किये जाने की कार्यवाही की जावेगी








CG JASHPUR HEALTH JOBS : छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में भृत्य, स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी, CG HEALTH DEPARTMENT JASHPUR JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom