CG STAFF NURSE AND COUNSELOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ महासमुंद में स्टाफ नर्स एवं काउंसलर पदों की वेकेंसी
कलेक्टर/अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति महासमुन्द अन्तर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग जिला महासमुन्द में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अस्थायी रूप शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय (प्रतिकालखण्ड / प्रतिदिन) पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु walk-in- Inteview के तहत अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित किये जाते है, विवरण निम्नानुसार है :-
CG STAFF NURSE AND COUNSELOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ महासमुंद में स्टाफ नर्स एवं काउंसलर पदों की वेकेंसी
विभाग
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) महासमुन्द
रिक्त पदों के नाम
काउंसलर
स्टाफ नर्स (04 वर्षीय डिग्री)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2
अनिवार्यता / योग्यता
स्नातकोत्तर डिग्री तथा साथ मे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Guidance and मे डिप्लोमा हो ।
counselling स्टाफ नर्स ( 04 वर्षीय डिग्री) Medical Attemdant हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. नर्सिग हो । किसी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल / क्लीनिक के 02 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव हो । वांछनीय क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो तथा नर्सिग कॉसन्सिल में पंजीयन हो ।
के वेबसाईड www.mahasamund.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है । आवेदक को छ०ग० राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
मार्गदर्शक (काउंसलर ) के अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 21.09.2023 को समय प्रातः 11.00 बजे तक सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास
चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप इस कार्यालय एवं जिले महासमुन्द उपस्थित होवे । स्टाफ नर्स के अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 22.09.2023 को समय प्रातः 11.00 बजे तक सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द्र उपस्थित होवे ।
चयन प्रक्रिया
विद्यार्थी मार्गदर्शक ( काउंसलर ) हेतु हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण प्राप्तांक का 10 प्रतिशत, स्नातक उत्तीर्ण के प्राप्तांक का 10 प्रतिशत का 10 प्रतिशत
स्नातकोत्तर उत्तीर्ण प्राप्तांक का 50 प्रतिशत Guidance and couselling डिप्लोमा अन्य अनुभव ( शासकीय तथा अनुदान प्राप्त संस्था से ) प्रतिवर्ष 07 अंक, 03 वर्ष या उससे अधिक पर 20 अंक
CG STAFF NURSE AND COUNSELOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ महासमुंद में स्टाफ नर्स एवं काउंसलर पदों की वेकेंसी, MAHASAMUND SHIKSHA VIBHAG NURSE VACANCY 2023
0 Comments