CG GOVERNMENT COLLEGE TEACHING VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी
इस संस्था में स्नातकोत्तर कक्षा के अध्यापन हेतु निम्न विषय पर स्व वित्तीय मद से रिक्तियाँ विज्ञापित की जाती है, जिसके विरूद्ध में शिक्षकीय कार्य हेतु आवेदन पत्र दिनांक 28.08.2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं।
सरकारी नौकरी के लिए शैक्षणिक पदों की भर्ती कर रहे विभाग
कार्यालय प्राचार्य, शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय,
छत्तीसगढ़ जिला जशपुर शासकीय कॉलेज वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
शिक्षक / व्याख्याता
जशपुर कॉलेज भर्ती में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
शैक्षणिक पदों के लिए निकली वेकेंसी में अनिवार्यता / योग्यता
न्यूनतम 55% अंक के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर / नेट / सेट मेरिट सूची हेतु अग्रलिखित मापदण्ड होंगे । (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु न्यूनतम 50% अंक)
( रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है, आवश्यकतानुसार बढ़ाई / घटाई भी जा सकती है) चयन हेतु निर्धारित मापदण्ड-
1. मेरिट लिस्ट बनाने के लिए अधिकतम 100 मेरिट अंक रहेंगे और इसका मापदण्ड निम्नानुसार होगा
(क) पी.एच.डी. तथा नेट / सेट के लिए - 50 मेरिट अंक
(ख) पी.एच.डी. के लिए 25 मेरिट अंक
(ग) नेट/सेट के लिए 20 मेरिट अंक
(घ) एम.फिल के लिए 05 मेरिट अंक
2. स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांको के लिए 50 मेरिट अंक
(55 के लिए 5 अंक, 56 से 100 प्रत्येक 1 % के लिए 1 अंक दिया जायेगा ।)
आवेदन की अंतिम तिथि
28.08.2023
जशपुर शासकीय कॉलेज भर्ती में आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक- 28.08.2023 तक अपना बायोडाटा पंजीकृत डाक से महाविद्यालय के पते पर भेजें अथवा कार्यालय में जमा करें।
छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों में भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
नोट:- 1. ई-मेल एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जायेंगे।
2. किसी तरह के परिवर्तन के समस्त अधिकार प्राचार्य होंगे।
3. आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपरी भाग में विषय का नाम अवश्य उल्लेख करें।
CG GOVERNMENT COLLEGE TEACHING VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी, JASHPU RSARKARI COLLEGE TEACHING JOB VACANCY 2023
0 Comments