CG EKLAVYA SCHOOL VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ एकलव्य आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की वेकेंसी
एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालयों में बहुत से पदो के लिए चल साक्षात्कार वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा हैं -
आयुक्त / पदेन सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के पत्र क्रमांक / EMRS/387/2023-24/4069 नया रायपुर दिनॉक 19.07.2023 में दिये गये निर्देशानुसार शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दन्तेवाड़ा, गीदम, कुआकोण्डा एवं कटेकल्याण के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर अस्थायी रूप से विभिन्न पदों पर चल साक्षात्कार ("Walk in Interwiew") के माध्यम से पूर्ति किया जाना है। विद्यालयवार पद निम्नानुसार है :-
शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के लिए छत्तीसगढ़ में भर्ती कर रहे विभाग
कार्यालय कलेक्टर
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ०ग०)
( आदिवासी विकास शाखा)
Phone No. 07856-252441
Fax No.07856-252441
Email ID: actd.dantewada@gov.in@nic.in
छत्तीसगढ़ एकलव्य आवासीय विद्यालय वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
टी.जी.टी. संगीत शिक्षक
टी.जी.टी. संस्कृत
स्टाफ नर्स
कम्प्यूटर अनुदेशक
खेलकूद प्रशिक्षक (पी.टी.आई.)
काउन्सलर
छात्रावास अधीक्षक (पुरुष)
दंतेवाड़ा एकलव्य स्कूल वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 21
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
आवेदन की अंतिम तिथि
दंतेवाड़ा एकलव्य स्कूल भर्ती में आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
वाक इन इंटरव्यू में सभी पदों के लिए उपस्थित होना हैं
दंतेवाड़ा एकलव्य स्कूल वेकेंसी में भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना आवश्यक होगा। एक ही पद पर आवेदन करने हेतु पृथक-पृथक आवेदन करने की आवश्यकता नही होगी किन्तु आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन में विद्यालय का प्राथमिकता क्रम दिया जाना आवश्यक होगा जिसके अनुसार आवेदक को प्राथमिकता क्रम अनुसार चयन किया जावेगा। II.
पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। जिला स्तरीय समिति को अधिकार होगा कि वह विज्ञापन को किसी भी समय निरस्त कर सकता है या रिक्त पदों में से पूरे या आंशिक रूप से भर्ती कर सकता है। समिति को यह भी अधिकार होगा कि वह विज्ञापन की प्रक्रिया व शर्तों को आवश्यकता होने पर बिना किसी सूचना के संशोधन या परिवर्तन कर सकता है अथवा पर्याप्त कारणों से विज्ञापन निरस्त किया जा सकता है
CG EKLAVYA SCHOOL VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ एकलव्य आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की वेकेंसी, EKLAVYA SCHOOL RECRUITMENT IN CG 2023
0 Comments