CG DISTRICT SUKMA GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा में डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जलग्रहण विकास घटक-20 अंतर्गत जलग्रहण प्रकोष्ट सह डाटा केन्द्र (WCDC) अंतर्गत जिला स्तर पर संविदा भर्ती हेतु तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) - 01 पद लेखापाल सह डाटाएन्ट्री ऑपरेटर - 01 पद तथा परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) अंतर्गत WDT सदस्य आजीविका - 01 पद, WDT सदस्य समूह विकास – 02 पद, WDT सदस्य यांत्रिकी - 02 एवं माइक्रोवाटर स्तर पर सचिव - 08 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदित पदो के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in पर अपलोड की गई है तथा कार्यालय कलेक्टर के सूचना पटल में भी अवलोकन किया जा सकता है।
जिला सुकमा छत्तीसगढ़ में डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य बहुत से पदों की भर्ती कर रहे विभाग
कार्यालय उप संचालक कृषि सह
परियोजना प्रबंधक - WCDC सुकमा,
जिला-सुकमा (छ.ग.)
Email-agrisukma82@gmail.com
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में निकली वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
तकनीकी विशेषज्ञ, (अभियांत्रिकी)
लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
WDT सदस्य (यांत्रिकी)
WDT सदस्य (समूह विकास)
WDT सदस्य (आजीविका)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 15
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
आवेदन की अंतिम तिथि
25.8.23
सुकमा जिले में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के लिए निकली वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही दिनांक 25.8.23 तक शाम 05:30 बजे तक पता- कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन कार्यालय मे उपस्थित हो कर एवं पंजीकृत डाक/ स्पीड से भी स्वीकार किया जावेगा ।
सुकमा जिले के सिंचाई विभाग में भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
"संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का अंतिम निर्णय होगा। ए-4 साईज पेपर में टाइप किए गए आवेदन पर, कार्यालय के उप संचालक, कृषि सह परियोजना प्रबंधक, WCDC, जिला-सुकमा, छ.ग., के नाम से दर्शाया जाएगा। आवेदन का प्रारूप इस पत्र के साथ संलग्न है।
चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का मूल निवास छ.ग. में होना आवश्यक है, और इसके सबूत के रूप में प्राधिकारी की प्रमाणपत्रित प्रतिलिपि संलग्न की जानी चाहिए।
आवेदन पत्र को कार्यालय में स्वयं प्रस्तुत किया जा सकता है, या पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी स्वीकार किया जा सकता है।
उपरोक्त संविदा सेवा में, केवल मासिक एकमुश्त राशि दी जाएगी। किसी भी प्रकार की विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह-भाड़ा भत्ता, आदि नहीं दिया जाएगा, और संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता नहीं होगी।
मासिक एकमुश्त राशि का निर्धारण वही होगा जो CGSWMA द्वारा समय-समय पर सामान्य या विशेष आदेशों के माध्यम से निर्धारित की जाती है।"
CG DISTRICT SUKMA GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा में डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH SUKMA JILA BHARTI
0 Comments