SARANGARH BILAIGARH VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य पदों की वेकेंसी

सारंगढ़, दिनांक 11/07/2023 कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक / 241 / स्था / वि.स.नि./ 2023/1651 रायपुर, दिनांक 11.05.2023 के द्वारा जिले के निर्वाचन कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालय हेतु सहायक ग्रेड- 03 (संविदा) के 05 पद एवं भृत्य के 04 पद (कलेक्टर दर पर) दिनांक 01.06.2023 से 30.11.2023 तक कुल 06 माह के लिए स्वीकृति प्रदान करने के फलस्वरूप रिक्त संविदा / कलेक्टर दर पदों हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से दिनांक 12.07.2023 से 14.07.2023 को दोपहर 3:00 बजे तक स्थान कार्यालय कलेक्टर, जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है


SARANGARH BILAIGARH VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ (छ.ग.)


रिक्त पदों के नाम

सहायक ग्रेड 3 
भृत्य 

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  8 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय 
चतुर्थ 

पदों की प्रवृत्ति

कलेक्टर दर 

अनिवार्यता / योग्यता

कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स 
पांचवीं 

वेतनमान

-

आयु सीमा

-

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

14.07.2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
उक्त पदों में भर्ती हेतु उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र मय दस्तावेजो के साथ निर्धारित तिथि दिनांक 12.07.2023 से 14.07.2023 तक को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5 के बीच में उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) में प्रस्तुत करे। सायं 5:00 बजे के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें

प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी / जांच कर पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की दावा आपत्ति सूची पदवार सूचना पटल पर दिनांक 14.07.2023 को सायं 5 बजे चस्पा किया जावेगा।

दावा / आपत्ति हेतु प्रकाशित पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की दावा आपत्ति की सूची में दिनांक 18.07.2023 को कार्यालय कलेक्टर जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) में प्रातः 10:00 बजे से सायं 3 बजे तक उपस्थित होकर दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगें प्राप्त दावा / आपत्ति के निराकरण उपरान्त अंतिम वरीयता सूची दिनांक 18.07.2023 को सायं 5 बजे कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशित किया जावेगा तथा मेरिट आधार पर नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों को आगामी तिथि को कौशल परीक्षा में सम्मिलित होनें आहूत किया जायेगा, जिसकी सूची एवं सूचना कार्यालय कलेक्टर जिला - सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) के सूचना पटल में दिनांक 19.07.2023 को चस्पा किया जावेगा। पृथक से पत्राचार नहीं किया जावेगा।



सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु कौशल परीक्षा दिनांक 20.07.2023 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सारंगढ़ में आयोजित की जायेगी।

चयन प्रक्रिया

आवेदन पत्रों की जांच / स्क्रूटनी उपरांत आवेदित पद सहायक ग्रेड-3 हेतु पात्र अभ्यर्थियों को अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता के मेरिट के आधार पर 1 पद के विरूध्द 05 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा में उपस्थित होने हेतु मेरिट सूची, सूचना पटल पर चस्पा किया जावेगा तथा अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता का 60 प्रतिशत, कौशल परीक्षा का 30 प्रतिशत तथा निर्वाचन कार्य संबंधी अनुभव का अधिकतम 10 अंक (एक अनुभव प्रमाण पत्र का 5 अंक, एक से अधिक अनुभव प्रमाण पत्र का 10 अंक) कुल 100 अंक के आधार पर वरीयता सूची बनाई जावेगी।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

SARANGARH BILAIGARH VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य पदों की वेकेंसी, BILAIGARH SARANGARH COLLECTOR OFFICE JOBS