KABIRDHAM IT WORKER VACANCY 2023 | कबीरधाम के महिला बाल विकास विभाग में आईटी वर्कर पदों की वेकेंसी
"सखी" वन स्टॉप सेंटर DISTRICT KABIRDHAM VACANCY में आई टी वर्कर सेवाप्रदाता के रुप में भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यु का आयोजन
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कबीरधाम कवर्धा में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी कार्य के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु पात्र अभ्यर्थी (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) कार्यो / पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु दिनांक 28.07.2023 दिन शुक्रवार को समय सुबह 09:00 बजे प्रातः से 12:00 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कबीरधाम में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें। सारणीयन पश्चात् उसी दिवस कम्प्युटर कौशल परीक्षा आयोजित होगा। आई टी वर्कर सेवा के लिए महिला आवेदको को अधीमानता दी जावेगी ।
विभाग
कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी,
महिला एवं बाल विकास विभाग
जिला - कबीरधाम (छ0ग0)
रिक्त पदों के नाम
सेवाप्रदाता
आई टी वर्कर
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
तृतीय
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
कोई भी व्यक्ति (अधिमानतः महिला) जो कंप्यूटर/आईटी आदि में डिप्लोमा के साथ स्नातक है और डेटा प्रबंधन, प्रक्रिया दस्तावेज़ीकरण और वेब आधारित रिपोर्टिंग प्रारूप, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव है। राज्य/जिला/गैर-सरकारी/आईटी आधारित संगठन का स्तर।
वेतनमान
आयु सीमा
35 वर्ष
परीक्षा तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
दिए प्रारूप अनुसार पत्र टंकित कराया जा कर दिनांक 28.07.2023 को स्वयं लेकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कबीरधाम में अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होगें तथा आवेदन जमा कर पंजीकरण की पावती प्राप्त करेगें। वॉक इन इंटरव्यु के लिए कोई यात्रा देयक नही दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
"सखी" वन स्टॉप सेंटर कवर्धा में रिक्त सेवाप्रदाता की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कबीरधाम से प्राप्त की जा सकती है तथा आवेदन प्रपत्र तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, कार्यदायित्व एवं अन्य विवरण www.kawardha.gov.in वेबसाईड पर उपलब्ध है।
आईटीवर्कर सेवा हेतु महिला उम्मीदवार को अधिमानता (Preferably Women) | चयनित सेवाप्रदाता तथा जिला कलेक्टर / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कबीरधाम के मध्य 01 वर्ष के लिए अनुबंध निष्पादित किया जाएगा। अनुबंध अवधि में कार्य संतोषजनक पाए जाने योजना संचालन की निरंतरता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यतकता के आधार पर उपयुक्तता का आकलन कर अनुबंध बढ़ायी जा सकेगी।
चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता स्नातक में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का वेटेज देते हुए 60 अंक ।
राज्य / जिला / गैर- शासकीय संस्था / आईटीबेसड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा डेटाप्रबंधन, प्रक्रिया प्रलेखन और वेब आधारित रिपोर्टिंग प्रारूपों, वीडियों कॉफेसिंग के क्षेत्र में कार्य का न्यूनतम 03 वर्षो के अनुभव होने उपरांत पात्र तदोपरांत प्रत्येक वर्ष हेतु आईटी वर्कर 02 अंक, अनुभव का अधिकतम 10 अंक
कम्प्युटर कौशल परीक्षा पर अधिकतम 30 अंक
नोट:- कम्प्युटर कौशल परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य है, 50 प्रतिशत से कम अंक आने पर अभ्यर्थी स्वयमेव अपात्र माने जाएंगे।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
KABIRDHAM IT WORKER VACANCY 2023 | कबीरधाम के महिला बाल विकास विभाग में आईटी वर्कर पदों की वेकेंसी, KABIRDHAM MAHILA BAL VIKAS VIBHAG VACANCY 2023
0 Comments