MAHASAMUND KVS TEACHING VACANCY | महासमुंद केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी टीजीटी पीआरटी बालवाटिका टीचर की वेकेंसी
Employment Notice for Part-Time Contractual Teachers
साक्षात्कार- सूचना
केंद्रीय विद्यालय महासमुंद मे केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के लिए सत्र 2023 2024 के लिए निम्नलिखित पदो पर अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु पैनल बनाने के लिए चल साक्षात्कार का आयोजन दिनाक 15.07.2023
(शनिवार) को निम्नाकित विवरणानुसार किया जाना है ।
महासमुंद में विभिन्न शैक्षणिक पदों की भर्ती कर रहे विभाग
केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद (छ.ग.)
महासमुंद केंद्रीय विद्यालय वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
पीजीटी
टीजीटी
पीआरटी
बालवाटिका टीचर
महासमुंद केंद्रीय विद्यालय भर्ती में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या -
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
तृतीय
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
निम्नलिखित विषयों में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री।
(बी) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री।
(सी) हिंदी और अंग्रेजी मीडिया में शिक्षण में दक्षता।
ध्यान दें: केवल विशेष बी.एड करने वाले उम्मीदवार पीजीटी के पद के लिए पात्र नहीं हैं।
वांछनीय योग्यता: कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान
(ii) इस उद्देश्य के लिए एनसीटीई द्वारा बनाए गए दिशानिर्देशों के अनुसार सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पेपर- II में उत्तीर्ण होना।
ध्यान दें: - यदि सीटीईटी योग्य उम्मीदवार उपलब्ध हैं तो गैर सीटीईटी उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।
1. उम्मीदवार को निम्नलिखित में से किन्हीं दो विषयों का अध्ययन करना चाहिए:
(i) कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ इतिहास और भूगोल/अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान में से एक विषय, कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ और स्नातक स्तर पर भी कम से कम 50% अंक। या
(ii) भूगोल 50% अंकों के साथ इतिहास/अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ और साथ ही कम से कम
ग्रेजुएशन में 50% अंक.
वेतनमान
27 हजार तक
आयु सीमा
35 वर्ष
परीक्षा तिथि
15.07.2023
आवेदन की अंतिम तिथि
15.07.2023
केंद्रीय विद्यालय महासमुंद वेकेंसी में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
विद्यालय वेबसाइट में उपलब्ध आवेदन प्रारूप के अनुसार भरे हुए आवेदन पत्र, शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्व सत्यापित प्रति संलग्न कर दिनाँक 15.07.2023 को केंद्रीय विद्यालय , बीटीआई, महासमुंद जिला महासमुंद में प्रातः 9.00 बजे पहुँचे ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
केंद्रीय विद्यालय महासमुंद भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
1. केंद्र व राज्य सरकार के अनुसार कोरोना वायरस संबंधी सभी प्रकार के दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा (जैसे :- मास्क पहनना / सैनिटाइजर का उपयोग / सोशल डिस्टन्सिंग आदि) और साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को ही विद्यालय परिसर में प्रवेश दिया जाएगा
2. महिला या अन्य आरक्षित अभ्यर्थी के साथ कोई भी एक व्यक्ति को प्रवेश दिया जा सकता है।
3. सुबह 9 बजे से वाक इन इंटरव्यू पंजीयन का कार्य किया जाएगा ।
4. दिए गए सभी प्रकार के पद हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा।
5. अगर अधिक अभ्यर्थी होंगे तो उनकी स्क्रीनिंग के लिए कोई भी प्रकार के टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है ।
6. साक्षात्कार के समय सभी कागजात का फोटो कॉपी एवं फोटो पहचान पत्र की मूल व छायाप्रति अवश्य जमा करे ।
7. साक्षात्कार हेतु कोई भत्ता देय नहीं होगा |
8. विभिन्न पदों हेतु सूचनाओं के लिए के. वि. सं. मुख्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें ।
9. कंप्यूटर जानकार व अनुभव वाले टैलेंटेड अभ्याथियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
10. उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्याथियों की आयु 65 वर्ष होगी।
11. चयनित अभ्यर्थी को अपना पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
12. पैनल बनाने के बाद वेकेंसी के अनुसार मेरिट के आधार पर बुलाया जाएगा। यह भर्ती सत्र 2023 2024 तक के लिए वैध होगा ।
13. नियुक्ति एवं सेवा अवधि विद्यालय की आवश्यक अवधि के अनुसार होगी ।
14. साक्षात्कार को अंतिम चयन न समझा जाए।
15. अभ्यर्थियों वेबसाइट https://mahasumand. kvs.ac.in को देखते रहें ।
महासमुंद केंद्रीय विद्यालय भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इसी प्रकार भूगोल में ऑनर्स डिग्री के मामले में, उम्मीदवार को स्नातक के पहले और/या दूसरे वर्ष में इतिहास/अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान का अध्ययन करना चाहिए, कुल मिलाकर भूगोल में कम से कम 50% अंक और अन्य विषय में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। स्नातक स्तर पर ऊपर दर्शाया गया है और साथ ही स्नातक स्तर पर कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
0 Comments