Ticker

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी में टाइपिस्ट सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी

DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी में टाइपिस्ट सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी के सामान्य स्थापना में निम्नानुसार स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनो टायपिस्ट (हिन्दी) एवं सहायक ग्रेड-तीन के रिक्त पदों की सीधी भर्ती की पूर्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि में आमंत्रित किये जाते है, जिसके अनुसार विज्ञापित पदों एवं वर्गवार पद निम्नानुसार है:-


DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी में टाइपिस्ट सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी

धमतरी जिले में टाइपिस्ट एवं अन्य पदों की भर्ती कर रहे ये विभाग

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश
धमतरी जिला धमतरी (छ0ग0)

धमतरी जिले के जिला न्यायालय वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)

स्टेनो टायपिस्ट (हिन्दी)

सहायक ग्रेड-तीन

धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  19 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


धमतरी वेकेंसी में पदों की श्रेणी 

तृतीय श्रेणी 

पदों की प्रवृत्ति

नियमित 

अनिवार्यता / योग्यता

शीघ्रलेखन 
कंप्यूटर कोर्स 

वेतनमान

तृतीय श्रेणी वेतन मैट्रिक्स लिपिकीय वर्ग 

आयु सीमा

45 वर्ष 

परीक्षा तिथि

-

धमतरी जिला भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

26/07/2023

धमतरी जिला न्यायालय भर्ती में आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनाँक 26.07.2023 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर बायी ओर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनो टायपिस्ट हिन्दी / सहायक ग्रेड-3 के पद पर सीधी भर्ती पर नियुक्ति हेतु आवेदन पर लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी (छ0ग0) को केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से प्राप्त किये जायेंगे। दिनाँक 26.07.2023 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित ओवदन पत्रों पर विचार नही किया जायेंगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास, रोजगार आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना आवश्यक होगा।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें

आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण भरें आवेदन पत्र में त्रुटि तथा किसी भी प्रकार की अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा।

आवेदक को अच्छा चरित्र शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी किसी शासकीय वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत न किया गया हो तथा किसी न्यायालय में आपराधिक मामला लंबित न हो तथा किसी आपराधिक प्रकरण में दण्डित न किया गया हो।

चयन प्रक्रिया

चयन के लिए विभागीय नियम का अनुशरण किया जायेगा 








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

DHAMTARI DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी में टाइपिस्ट सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी, DISTRICT COURT DHAMTARI VACANCY 


Reactions

Post a Comment

0 Comments