CHHATTISGARH 10TH AND 12TH PASS PRIVATE JOBS | छत्तीसगढ़ में दसवीं, बारहवीं पास जॉब के लिए 250 पदों की वेकेंसी
नियोजक संस्थान :- Guardians Security & Facilities Pvt. Ltd. Hyderabad (Telangana ) :- प्रातः 11:00 बजे से शाम 03 बजे तक - 27.07.2023 सांस्कृतिक भवन, बीजापर एवं 28.07.2023 सामुदायिक भवन भोपालपटनम
समस्त शिक्षित एवं निर्धारित योग्यताधारी रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त पुरुष आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प मे SECURITY GUARD एवं SECURITY SUPERVISOR के कुल 250 पदों पर भर्ती की जायेगी। अतः इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने नवीनतम बायोडेटा (CV). समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र, के मूल दस्तावेजो छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को दो दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।
DEPARTMENTS
विभाग
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला बीजापुर
(छत्तीसगढ़)
NAME OF VACANT POSTS
रिक्त पदों के नाम
सिक्यूरिटी गार्ड
सिक्यूरिटी सुपरवाइजर
NUMBER OF VACANCY
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 250
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
AGE LIMIT
उम्र सीमा
37 वर्ष तक
LAST DATE OF APPLICATION
आवेदन की अंतिम तिथि
प्लेसमेंट कैम्प- 27.07.2023 एवं 28.07.2023 : ,
कौशल विकास प्राधिकारण बीजापुर (छ.ग.)
आयोजक
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र :-
27.07.2023 बीजापुर
28.07.2023 भोपालपटनम
HOW TO APPLY
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन-पत्र - आवेदन-पत्र प्लेसमेंट स्थल पर ही निर्धारित तिथि / समय में निःशुल्क प्राप्त / भरकर जमा कर सकते हैं। भर्ती संबंधी जानकारी हेतु बीजापुर जिला के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर सर्व या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) के टेलीग्राम ग्रुप ( लिंक https://t.me/employment_office_hijapur_cg) में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी हेतु मो न0 6266039797, 9406263383 में संपर्क कर सकते है।
APPLICATION FEE
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
TERMS AND CONDITIONS
नियम एवं शर्तें
टीप • Security Guard के लिए चयनित आवेदकों को कम्पनी द्वारा 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान यूनिफॉर्म (शर्ट, पेन्ट, टोपी, बेल्ट, वेव) एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिए प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी आवेदकों से यूनिफॉर्म एवं आवास एवं भोजन शुल्क के रूप में राशि 7250.00 (सात हजार दो सौ पचास रूपये) मात्र कम्पनी द्वारा लिया जायेगा। नौकरी के दौरान आवेदकों को वेतन बद्धि, पेंशन योजना, ग्रेज्यूटी भविष्यनिधी (पी.एफ.) की सुविधा, फैमिलि मेडिकल सुविधा,
उक्त कैम्प में बीजापुर जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आवेदक सम्मिलित हो सकते है।
शुल्क फीस निःशुल्क, किसी भी आवेदक से किसी प्रकार का कोई शुल्क- फीस नहीं लिया जायेगा।
CHHATTISGARH 10TH AND 12TH PASS PRIVATE JOBS | छत्तीसगढ़ में दसवीं, बारहवीं पास जॉब के लिए 250 पदों की वेकेंसी, private jobs in bijapur for 10th pass
0 Comments