Ticker

6/recent/ticker-posts

CG STATE HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्तरीय विभिन्न पदों की भर्ती हेतु वेकेंसी

CG STATE HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्तरीय विभिन्न पदों की भर्ती हेतु वेकेंसी

राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत नवगठित पी.एम.यू. में मानव संसाधन Consultant- 1 (UR) Hospital Administrator (ST-1) पदों की संविदा भर्ती की जानी है। उपरोक्त पदों की विस्तृत जानकारी निम्न प्रकार है।


CG STATE HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्तरीय विभिन्न पदों की भर्ती हेतु वेकेंसी

विभाग

कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, 
राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय, आयुर्वेद, 
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, 
यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) 
पुराना नर्सेस हॉस्टल, डी. के. एस. भवन 
परिसर, रायपुर छत्तीसगढ़ 
दूरभाष क्रमांक 0771-2221640 
ई-मेल cgayush@gmail.com 



रिक्त पदों के नाम

(कंसल्टेंट)
आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा में स्नातक। यूनानी चिकित्सा। सिद्ध. होम्योपैथी (आयुष) के साथ स्वास्थ्य/अस्पताल प्रशासन/सार्वजनिक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष। (केवल नियमित पाठ्यक्रम)।

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने के बाद इंटर्नशिप को छोड़कर कम से कम 2 वर्ष का अनुभव

हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रवीण.

कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पारंगत।

यू.आर.-1

रु. 45000/-


(हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर)
आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा में स्नातक। यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी (आयुष)।

पीजी: स्वास्थ्य/अस्पताल प्रबंधन/सार्वजनिक स्वास्थ्य या समकक्ष में। (केवल नियमित पाठ्यक्रम)।

स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के बाद अस्पताल प्रशासन में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव।

रु. 45000/-

एमएस ऑफिस, एमएस वर्ड, एमएस पावर प्वाइंट और एमएस एक्सेल का कार्यसाधक ज्ञान आवश्यक है।

मान्यता/प्रमाणन प्रक्रिया के ज्ञान के साथ एनएबीएच अस्पताल में काम करने को प्राथमिकता दी जाएगी

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  2

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 



पदों की प्रवृत्ति



अनिवार्यता / योग्यता



वेतनमान



आयु सीमा


परीक्षा तिथि



आवेदन की अंतिम तिथि

10/08/ 2023

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
उक्त पदों के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में तैयार कर दिनाँक 10/08/ 2023 को शाम 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, बिजली ऑफिस चौक, कालीबाड़ी, रायपुर - 492001 के पते पर भेजा जाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र / अभ्यावेदन अथवा प्रस्तुत दस्तावेज पर अनिवार्य रूप से किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा नहीं किए जाएँगे ।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 400
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 200
अनुसूचित जाति   - 200
अनुसूचित जनजाति   - 200
महिला   - 200
दिव्यांग   - 200
ईडब्ल्यूएस  - 200
भूतपूर्व सैनिक - 200

आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक से राज्य आयुष सोसायटी, रायपुर के नाम से डिमाण्ड ड्रॉप्ट जो कि रायपुर में देय होगा जमा किया जावेगा। डिमाण्ड ड्रॉप्ट की मूलप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा डिमाण्ड ड्रॉप्ट के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से शुल्क देय मान्य नहीं होगा। डी.डी. क्रमांक का उल्लेख करने पर ही आवेदन मान्य होगा। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

नियम एवं शर्तें

 प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 

प्रकाशन तिथि से निर्धारित तिथि तक समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताएँ पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में बाद की तिथि में प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएँगे।

आवेदन पंजीयन के समय आवेदन पत्र के साथ UGC/ AICTE से मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता (संबंधित डिग्री सर्टीफिकेट, शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों की अंकसूची) जाति मूल निवासी अनापत्ति अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित छायाप्रतियों अनिवार्य रूप से सलग्न करें।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

CG STATE HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्तरीय विभिन्न पदों की भर्ती हेतु वेकेंसी, CHHATTISGARH HEALTH VACANCY


Reactions

Post a Comment

0 Comments