CG JASHPUR BALODABAZAR MAHASAMUND VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला जशपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद में वेकेंसी
निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु रिक्त शिक्षकीय पदो पर अतिथि व्याख्याताओं से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
विभाग
प्राचार्य, शासकीय विजय भूषण सिंहदेव
कन्या महाविद्यालय, जशपुर
जिला- जशपुर (छ0ग0)
E-mail:- giricallege.jspa/gmail.com https://giriscollegejashpur.ac.in
रिक्त पदों के नाम
अतिथि व्याख्याता
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या -
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
पदों की प्रवृत्ति
अनिवार्यता / योग्यता
न्यूनतम 55% अंक के साथ संबंधित विषय में
कम्प्यूटर साइंस
स्नातकोत्तर मेरिट सूची हेतु अग्र लिखित मापदण्ड होंगे।
आयु सीमा
परीक्षा तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 22.07.2023 तक अपना बायोडाटा पंजीकृत डाक से / स्वंय उपस्थित होकर प्राचार्य, शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर (छ.ग) के पते पर भेजे / जमा करें।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
1. विलम्ब से प्राप्त आवेदनो पर विचार नहीं किये जाएंगे।
2. अतिथि व्याख्याताओं की सेवाएं भविष्य में नियमितिकरण का आधार नहीं होगी और न ही वे अधिमानक बर्ताव (Preferential Treatment) के हकदार होंगे।
3. अतिथि व्याख्याताओं को मानदेय का भुगतान प्रति व्याख्यान 300/- (तीन सौ रूपये) प्रति कालखण्ड अधिकतम रुपये 1200 /- (बारह सौ रूपये ) तथा प्रतिमाह 31,200 (इक्तीस हजार दो सौ रूपये) की सीलिंग के अधीन होगा।
4. अतिथि व्याख्याताओं का चयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी अतिथि व्याख्याता चयन हेतु निर्धारित मापदण्ड के आधार पर होगा।
5. अतिथि व्याख्याता किसी भी हैसियत से महाविद्यालयीन स्थापना के अंतर्गत नही माने जाएंगे और लोक सेवक की विधि विहित परिभाषा के अंतर्गत लोक सेवक नही माने जाएंगे।
6. आयोग से चयनित व्यक्ति की पदस्थापना अथवा स्थानांतरण द्वारा पद भरे जाने की स्थिति में अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
(01) मेरिट लिस्ट बनाने के लिये अधिकतम 100 मेरिट अक रहेंगे और इसका मापदण्ड निम्नानुसार होगा।
(क) पी०एच०डी० तथा नेट / सेट के लिए 50 मेरिट अंक
(ख) पी०एच०डी० के लिए
(ग) नेट/सेट के लिए
25 मेरिट अंक 20 मेरिट अंक
एम0फिल के लिए (ड) शास. महावि. में अतिथि व्याख्याता के रूप में अध्यापन अनुभव के लिए (अधिकतम) - 30 मेरिट अंक
तथा एक शैक्षणिक सत्र में (न्यूनतम 5 माह से कम नहीं)- 05 मेरिट अंक
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
0 Comments