BILASPUR SANVIDA JOBS 2023 | बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में भृत्य, शीघ्रलेखक एवं सहायक ग्रेड 3 पदों की वेकेंसी
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर के अंतर्गत कोर्ट मैंनेजर के अमले हेतु निम्नानुसार स्टेनोग्राफर (हिन्दी) (संविदा) एवं सहायक ग्रेड - तीन (संविदा) एवं भृत्य (संविदा) के निम्नांकित रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है:-
विभाग
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश,
बिलासपुर (छ०ग०) Telephone No. 07752-223271
Fax No. 07752-251008
E-mail ID-bilaspur.court@nic.in
रिक्त पदों के नाम
शीघ्र लेखक हिन्दी (संविदा)
सहायक ग्रेड-3 (संविदा)
भृत्य (संविदा)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 3
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
तृतीय
चतुर्थ
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
कंप्यूटर एवं टाइपिंग कोर्स
पांचवी
आवेदन की अंतिम तिथि
31-07-2023
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में ही प्रस्तुत किये जायेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31-07-2023 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर (हिन्दी) (संविदा), सहायक ग्रेड-तीन (संविदा) एवं भृत्य (संविदा) (जिस पद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है) के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर के कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में डाले जा सकेंगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
आवेदन पत्र में आवेदक का स्वप्रमाणित नवीनतम फोटो चस्पा होना चाहिये तथा पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
आवेदन पत्र पर जहां पर आवेदक के हस्ताक्षर अनिवार्य है, वहां पर बिना हस्ताक्षरित आवेदन पत्र, फोटोग्राफ एवं आवेदित पद की अर्हता से संबंधित वांछित दस्तावेज के अभाव में आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा।
आवेदक की यह जिम्मेदारी होगी वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण रूप से भरें ।
आवेदक आवेदन पत्र प्रेषित करने के पूर्व आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना सुनिश्चित कर लेंवे अन्यथा बाद में आवेदन पत्र से भिन्न प्राप्त दस्तावेंजो पर कोई विचार नहीं किया जावेगा, साथ ही इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
0 Comments