Ticker

6/recent/ticker-posts

SURAJPUR 12TH AND COMPUTER PASS GOVT JOBS | सूरजपुर में बारहवीं और कंप्यूटर पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

SURAJPUR 12TH AND COMPUTER PASS GOVT JOBS |  सूरजपुर में बारहवीं और कंप्यूटर पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

भैयाथान - प्रतापपुर परियोजना के सफल संचालन हेतु परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) अंतर्गत माइक्रो वाटरशेड ग्राम / ग्राम पंचायत में जलग्रहण समिति के माइक्रो वाटरशेड सचिव के पद हेतु SURAJPUR DISTRICT में जारी आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए भर्ती की जा रही हैं 


SURAJPUR 12TH AND COMPUTER PASS GOVT JOBS |  सूरजपुर में बारहवीं और कंप्यूटर पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

विभाग

कार्यालय उप संचालक कृषि 
सह परियोजना प्रबंधक 
WCDC, जिला- सूरजपुर (छ०ग० )


रिक्त पदों की संख्या

अनारक्षित  - 3 
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 1 
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   - 3 
महिला   -
दिव्यांग   -
कुल 7 पद 

पदों की श्रेणी 

तृतीय श्रेणी 

रिक्त पदों के नाम 

सचिव 

पदों की प्रवृत्ति 

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता 

बारहवीं + कंप्यूटर ज्ञान 

वेतनमान 

-

आयु सीमा 

-

परीक्षा तिथि 

-

आवेदन की अंतिम तिथि 

23/6/23

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र बंद लिफाफे में उप संचालक कृषि, जिला- सूरजपुर में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से जमा करने की अंतिम तिथि ......... 23/6/23 कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, अनुभव, जाति एवं निवास संबंधी प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करें। समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पृथक-पृथक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।

आवेदन शुल्क 

25 हजार से काम वेतन वालों के लिए 
अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -

25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए 
अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -


नियम एवं शर्तें

1. यह पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यय योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। योजना समाप्त होने पर यह पद स्वयंमेव समाप्त हो जावेंगे, किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदों का व्यय वहन नहीं किया जावेगा। संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।


चयन प्रक्रिया 

चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा। अभ्यार्थी जलग्रहण समिति अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत एवं ग्रामों का एवं छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है। जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।

पीडीएफ में दिए गए विभागीय नियम के तहत भर्ती की जाएगी जिसमे पदों के लिए योजना में निर्धारित मासिक मानदेय के अलावा अन्य किसी प्रकार वेतन-भत्ते की पात्रता नहीं होगी।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

SURAJPUR 12TH AND COMPUTER PASS GOVT JOBS |  सूरजपुर में बारहवीं और कंप्यूटर पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी, SURAJPUR SARKARI NAUKRI FOR COMPUTER PAS


Reactions

Post a Comment

0 Comments