Ticker

6/recent/ticker-posts

CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION BIG UPDATE | अब प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन सुधार के लिए नहीं जाना पड़ेगा व्यापम ऑफिस

CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION BIG UPDATE | अब प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन सुधार के लिए नहीं जाना पड़ेगा व्यापम ऑफिस

छत्तीसगढ़ में मुख्य मंत्री जी की घोषणा के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ के व्यापम की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। व्यापम द्वारा बहुत सी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। सभी कैंडिडेट की सुविधा के लिए व्यापम में परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन द्वारा प्रोफाइल पंजीयन करने का प्रबंध किया गया है जिससे आसानी से एक बार में ही भर सकें। 


CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION BIG UPDATE | अब प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन सुधार के लिए नहीं जाना पड़ेगा व्यापम ऑफिस


विभाग

कार्यालय छत्तीसगढ़ 
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर
व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर 19 
अटल नगर जिला - रायपुर (छ.ग.) 
फोन न. 0771 2972760 
फैक्स नं. 0771-2972782. 
Website vyapam.cgstate.gov.in



अनिवार्यता

छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट पर बनाई गई सभी प्रकार के प्रोफाइल में गलतियों को हमेशा के लिए ऑनलाइन सुधारने के लिए करीब 20 दिन के लिए अवसर दिया गया। जिसमे आवेदन पत्र लास्ट डेट निकल जाने के बाद प्रोफाइल को ऑनलाइन सुधारने से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से आवेदन पत्र में बहुत सी कई प्रकार की गलतियां रह जाने की संभावना है। जिसके कारण आवेदन को प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापम बुलाया गया है और दिए गए अवधि में ऑनलाइन सुधार नहीं करने के कारण नियम के तहत जुर्माने के रूप में 200 रुपए सम्बंधित से लिए जा रहे हैं। ताकि आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरने में हमेशा सावधानी बरतें।


नियम एवं शर्तें

छत्तीसगढ़ व्यापम में प्रोफाइल सम्बंधित समस्या को हल करने के लिए प्रोफाइल को आधार से जोड़ने की विशेष और बहुत ही अच्छा सुविधा भी देने जा रहा है। जिसमे आगे से आवेदक को ऑफलाइन व्यापम जाकर प्रोफाइल सुधारने के लिए चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आवेदक इस सुविधा के बाद स्वयं ही आधार को प्रोफाइल से जोड़कर आवश्यकतानुसार कभी भी ऑनलाइन सुधार सकेंगे।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION BIG UPDATE | अब प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन सुधार के लिए नहीं जाना पड़ेगा व्यापम ऑफिस, CG VYAPAM PROFILE REGISTRATION ME SUDHAR

Reactions

Post a Comment

0 Comments