RAJNANDGAON CLASS 4TH VACANCY 2023 | राजनांदगांव में कलेक्टर दर पर चतुर्थ श्रेणी पदों की नौकरी के लिए वेकेंसी
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव की स्थापना में निम्नानुसार रिक्त आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाहन चालक, जलवाहक, चौकीदार, स्वीपर) पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु भारतीय नागरिकों एवं भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं
विभाग
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश,
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
Telephone No. 07744-226189
Fax No. 07744-224422
E-mail ID rajnandgaon.court@nic.in
रिक्त पदों के नाम
वाहन चालक
जलवाहक
स्वीपर
चौकीदार
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 8
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
चतुर्थ
पदों की प्रवृत्ति
आकस्मिक निधि
अनिवार्यता / योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला ( कक्षा पांचवी ) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
12 वी से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
वाहन चालक के पद हेतु एल. एम. व्ही. जीवित ड्राईविंग लाईसेंस आवश्यक है। मोटर मैकेनिक, वाहन चालन व अन्य ट्रेड से आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों तथा वाहन चालन संबंधी अनुभवी को प्राथमिकता दी जावेगी।
सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र ( यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें।
यदि किसी कार्य में विशेष योग्यता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, - प्लम्बर एवं बढ़ई इत्यादि का प्रमाण-पत्र भी संलग्न करें।
वेतनमान
वेतनमान :- कलेक्टर, राजनांदगांव द्वारा निर्धारित दर पर ।
आयु सीमा
40 वर्ष
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
10/07/2023
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्र सम्बंधित प्रारूप में कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र संध्या 5.00 बजे तक अंतिम तिथि के दिन बंद लिफाफे में स्पष्ट रूप आवेदित पद के नाम जैसे- वाहन चालक, जलवाहक, चौकीदार, स्वीपर एवं अन्य पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स पर चालू कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
वाहन चालक, जलवाहक, चौकीदार, स्वीपर के कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो, लेकिन यदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर ऐसे अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी। आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को चयन में कोई प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।
चयन प्रक्रिया
वर्ग, विक्रम पुरस्कार प्राप्त धारक हो तो उसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में निर्धारित 05 वर्ष की छूट और दी जावेगी, अंतरजातीय विवाह के लिए निर्धारित छूट नहीं दी जावेगी। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा 05 वर्ष की छूट अधिकतम आयोग की सीमा में छूट का लाभ दिया जा सकेगा, अतः विक्रम पुरस्कार अथवा अंतरजातीय विवाह के निर्धारित आयु की छूट नहीं दी जावेगी ।
यदि अभ्यर्थी कोई छूट आयु के संबंध में लेना चाहता है, तो राज्य सरकार के आयु सीमा के निर्देशों का उल्लेख एवं नियम बताते हुए दस्तावेज संलग्न कर छूट प्राप्त कर सकता है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
RAJNANDGAON CLASS 4TH VACANCY 2023 | राजनांदगांव में कलेक्टर दर पर चतुर्थ श्रेणी पदों की नौकरी के लिए वेकेंसी, CLASS FOUR VACANCY IN CHHATTISGARH 2023
0 Comments