FAMILY COURT BALOD VACANCY 2023 | बालोद के फॅमिली कोर्ट परिवार न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बालोद की स्थापना में निम्नानुसार, सहायक ग्रेड-तीन ( सेल अमीन, टायपिस्ट) भृत्य एवं आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (माली/चौकीदार/स्वीपर) के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-
विभाग
कार्यालय : न्यायाधीश, परिवार न्यायालय
बालोद (छ०ग०)
फोन एवं फैक्स नं.: 07749-223077
ई-मेल: balod.court@nic.in
रिक्त पदों के नाम
सहायक ग्रेड-3
भृत्य
माली चौकीदार
स्वीपर
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 6
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
तृतीय
चतुर्थ
पदों की प्रवृत्ति
आकस्मिक निधि
कलेक्टर दर
अनिवार्यता / योग्यता
कंप्यूटर कोर्स एवं पांचवी
वेतनमान
कलेक्टर दर एवं अन्य वेतनमान
आयु सीमा
40 वर्ष
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्र, विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप अनुसार ए-04 साइज पेपर में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो, स्पष्ट रूप से उल्लेखित कर प्रेषित किया जावे। जैसे कि सहायक ग्रेड-3, भृत्य एवं आकस्मिकता निधि पर वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो । प्रेषित किया जाने वाला आवेदन पत्र, कार्यालय न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बालोद, जिला-बालोद (छ०ग०] पिन कोड - 491226 के पते पर प्रेषित किया जावे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
(टीप- माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के ज्ञापन कमांक 6049 / तीन-18-27/2023 / डी०ई० बिलासपुर दिनांक 12.05.2023 के अनुसार स्थापना के सीधी भर्ती के समस्त रिक्त पदों पर नियमानुसार भर्ती की कार्यवाही यथाशीघ्र आरंभ करते हुए उक्त रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही 03 माह के भीतर पूर्व करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसलिए भर्ती की प्रक्रिया निम्नानुसार निर्धारित की जा रही है । )
चयन प्रक्रिया
परीक्षार्थी के लिये अनुदेश
1/ परीक्षार्थी को अपने सम्बंधित परीक्षा केंद्र मे परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व समय में उपस्थित होना अनिवार्य है । विलम्ब से उपस्थित होने पर परीक्षा दिलाने की अनुमति नहीं दी जावेगी |
2/ परीक्षा के दिन सभी परीक्षार्थी को दो सेट में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा में केवल नीले पेन का ही प्रथमतः उपयोग करें । परीक्षार्थी दिए गए प्रवेश पत्र को अपने हाथ से भरकर साथ लेकर लायें । पृथक से प्रवेश-पत्र किसी भी अभ्यर्थी को नहीं भेजा जावेगा ।
3/ परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के सामान या अन्य चीज इलेक्ट्रनिक डिवाइस आदि रखना पूरी तरह मना है जिसके लिये परीक्षार्थी के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही होगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
FAMILY COURT BALOD VACANCY 2023 | बालोद के फॅमिली कोर्ट परिवार न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, BALOD PARIVAR NYAYALAY VACANCY
0 Comments