RAIPUR OFFICIAL SARKARI JOB 2023 | रायपुर में ऑफिसियल सरकारी नौकरी के लिए सहायक ग्रेड तीन और भृत्य की वेकेंसी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं पदेन सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विधि और विधायी (निर्वाचन) कार्य विभाग छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 241 / स्था / वि.स.नि./ 2023 / 1650 दिनांक 11 मई 2023 द्वारा आगामी ELECTION चुनाव निर्वाचन 2023 के अतिरिक्त कार्य को सम्पन्न कराने के लिए नीचे दी गई अस्थाई पदों की स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान की गई है।
उक्त अवधि व्यतीत होते ही यह पद स्वतः समाप्त हो जायेंगे पदों का विवरण नीचे तालिका में दर्शित है:-
विभाग
कार्यालय कलेक्टर
जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या -
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
पदों की श्रेणी
तृतीय एवं चतुर्थ
रिक्त पदों के नाम
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
कंप्यूटर एवं आठवीं पास
वेतनमान
14 हजार तक कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए
10 हजार 400 तक भृत्य के लिए
आयु सीमा
40 वर्ष
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
रिक्त पदों की भर्ती के लिए रायपुर जिला छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी लोगों से कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कक्ष क्रमांक -09 रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) के पते पर अंतिम तिथि दिनांक 28.06.2023 को शाम 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक या डाक द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही आवेदन पत्र निर्धारित कार्यालय में आमंत्रित किये जाते हैं।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
नियम एवं शर्तें
इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र के साथ सभी प्रकार के वैध प्रमाण पत्र आवेदन के समय होना आवश्यक है, तथा आवेदन के बाद कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न करने की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं होगी ।
यह नियुक्तियाँ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 से शासित होगी।
आवेदन पत्र पर नियत स्थान पर नाम व दिनांक युक्त नवीनतम पासपोर्ट साईज की फोटो होगा। आवेदक द्वारा जिस पद हेतु आवेदन किया जा रहा है, केवल उसी पद में कार्य करने का अनुभव मान्य किया जावेगा ।
बिना किसी कारण बताये यह रायपुर वाली भर्ती किसी भी समय रद्द की जा सकेगी।
आवेदन का के नियम एवं शर्ते प्रारूप कार्यालय कलेक्टर के सूचना फलक पर एवं रायपुर जिले के वेबसाईट पर भी देखा जा सकता है। इस हेतु पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।
उपरोक्त पदों की संख्या में वर्गवार कमी अथवा वृद्धि परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन की जा सकेगी।
आवेदक विज्ञापन में दर्शित आवश्यक शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताओं के अनुरुप अपनी अर्हता की जाँच स्वयं सुनिश्चित कर ले एवं अर्हता की समस्त शर्तों को पूर्ण करने की स्थिति से पूर्णता संतुष्ट होने पर ही आवेदन करे।
कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित करने का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने पर बिना किसी पूर्व सूचना दिये उसकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जावेगी।
चयनित अभ्यर्थियों को वर्तमान में जो भी प्रमाण-पत्र मांगी गई है उन सभी की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
चयन प्रक्रिया
कौशल परीक्षा एवं प्राप्तांक के अनुसार चयन किया जायेगा
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
RAIPUR OFFICIAL SARKARI JOB 2023 | रायपुर में ऑफिसियल सरकारी नौकरी के लिए सहायक ग्रेड तीन और भृत्य की वेकेंसी, RAIPUR SARKARI OFFICE SARKARI NAUKRI
0 Comments