Ticker

6/recent/ticker-posts

JASHPUR PEON AND ASSISTANT GRADE VACANCY 2023 | जशपुर सरकारी ऑफिस में चपरासी एवं सहायक वर्ग पदों की वेकेंसी

JASHPUR PEON AND ASSISTANT GRADE VACANCY 2023 | जशपुर सरकारी ऑफिस में चपरासी एवं सहायक वर्ग पदों की वेकेंसी

अस्थायी पदों हेतु दिनांक 01.06.2023 से 30.11.2023 तक की अवधि के लिए सहायक ग्रेड 03 (संविदा) के 05 पदों एवं भृत्य (कलेक्टर दर ) के 05 पदों की स्वीकृति अनुसार पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 20.06.2023 तक आमंत्रित किया जाता है । ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु जिला जशपुर के वेबसाईट https://jashpur.nic.in/ में मेनू नोटिस (Notice) के सबमेनू भर्ती ( Recruitment) में लिंक दिनांक 20.06.2023 तक उपलब्ध रहेगी। विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट https://jashpur.nic.in/ में अपलोड है या कार्यालयीन समय पर जिला कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है ।


JASHPUR PEON AND ASSISTANT GRADE VACANCY 2023 | जशपुर सरकारी ऑफिस में चपरासी एवं सहायक वर्ग पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय कलेक्टर
जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  10 
अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -

पदों की श्रेणी 

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक ग्रेड 3 
भृत्य 


पदों की प्रवृत्ति 

संविदा / कलेक्टर दर 


अनिवार्यता / योग्यता 

कंप्यूटर पास एवं आठवीं पास 

वेतनमान 

कलेक्टर दर एवं संविदा वेतन पदों के अनुसार 

आयु सीमा 

35 वर्ष 

परीक्षा तिथि 

-

आवेदन की अंतिम तिथि 

20.06.2023

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -


नियम एवं शर्तें

ऑनलाईन आवेदन की त्रुटि सुधार हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि के पश्चात् 03 दिवस का समय दिया जाएगा। इस अवधि में नये आवेदन का पंजीयन नहीं हो सकेगा। सफलतापूर्वक भरे गये आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास रखना अनिवार्य होगा ।

दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित समयावधि में अपना ऑनलाईन सुधार किया जाना होगा, इसके पश्चात् कोई दावा मान्य नहीं होगा। दावा-आपत्ति एवं मेरिट सूची के संबंध में विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किया जायेगा ।

तथ्यात्मक त्रुटि / लिपिकीय त्रुटि चयन के किसी भी स्तर में सुधारी जा सकती है, ऐसे त्रुटि में चयन प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी, इस संबंध में कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा ।

चयन उपरान्त आवेदक द्वारा प्रस्तुत ऑनलाईन दस्तावेज का मूल दस्तावेज से मिलान किया जाएगा, यदि कोई जानकारी अथवा दस्तावेज गलत / अस्तत्य पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी/ नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी। जांच के दौरान दस्तावेज में यदि कोई छेड़-छाड़ अथवा फर्जी पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी।

सहायक ग्रेड- 03 (संविदा) के पद के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जावेगी एवं भृत्य के पद हेतु लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जावेगी ।

सहायक ग्रेड-03 के पदों के लिए 60 अंक शैक्षणिक योग्यता, 20 अंक कौशल परीक्षा तथा निर्वाचन कार्य में कार्य अनुभव के लिए प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक के मान से अधिकतम 20 अंक दिया जायेगा ।

भृत्य पद के लिए 60 अंक शैक्षणिक योग्यता, 20 अंक अर्हकारी परीक्षा तथा निर्वाचन कार्य में कार्य अनुभव के लिए प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक के मान से अधिकतम 20 अंक दिया जायेगा ।

कौशल परीक्षा / अर्हकारी परीक्षा में मेरिट सूची से प्रवीण्यता क्रम के आधार पर 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

विवाद की स्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला - जशपुर (छ.ग.) का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।

चयन प्रक्रिया

योग्यता एवं कौशल परीक्षा के आधार पर इस भर्ती में चयन होगा 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

JASHPUR PEON AND ASSISTANT GRADE VACANCY 2023 | जशपुर सरकारी ऑफिस में चपरासी एवं सहायक वर्ग पदों की वेकेंसी, JASHPUR COLLECTOR OFFICE BHARTI VACANCY


Reactions

Post a Comment

0 Comments