Ticker

6/recent/ticker-posts

RAIPUR DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में टाइपिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

RAIPUR DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में टाइपिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि 24.06.2023 प्रात 11:00 बजे से | आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि - 31.07.2023 तक के संध्या 5.00 बजे तक


कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर के सामान्य स्थापना में निम्नानुसार स्टेनोग्राफर हिन्दी, सहायक ग्रेड-तीन, के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु भारत के नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं


RAIPUR DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में टाइपिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश
रायपुर (छत्तीसगढ़)


रिक्त पदों के नाम

स्टेनोग्राफर हिंदी 
सहायक ग्रेड 3 

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  66 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय 

पदों की प्रवृत्ति

रेगुलर 

अनिवार्यता / योग्यता

कंप्यूटर कोर्स 
टाइपिंग कोर्स 

वेतनमान

regular rule 

आयु सीमा

40 year

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

31.07.2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31.07.2023 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर - हिन्दी / सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर (छ०ग०) के कार्यालय में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


नियम एवं शर्तें


अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक से अधिक पद हेतु आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे एक ही तिथि में पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करें एक आवेदन पत्र में एक से अधिक पद का नाम लिखे जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। एक लिफाफे में एक से अधिक आवेदन रखे जाने पर भी आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा।

चयन प्रक्रिया

कौशल परीक्षा के प्राप्तांकों के अनुसार भर्ती होगी 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


RAIPUR DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में टाइपिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी, RAIPUR COURT BHARTI VACANCY 

Reactions

Post a Comment

0 Comments