Ticker

6/recent/ticker-posts

BILASPUR DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

BILASPUR DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 24-06-2023, दिन शनिवार, प्रातः 11:00 बजे से


आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 10-07-2023, दिन सोमवार, संध्या 05:00 बजे तक आवेदन पत्र जिला न्यायालय, बिलासपुर में निर्धारित ड्रॉप बाक्स के माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे ।


कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ0ग0) के स्थापना के अंतर्गत रिक्त आकस्मिकता निधि से (कलेक्टर दर पर वेतन पाने वाले) कर्मचारी वाहन चालक, चौकीदार, स्वीपर एवं वाटरमैन के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।


BILASPUR DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी


विभाग

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश
बिलासपुर (छ. ग.)

रिक्त पदों के नाम

वाहन चालक 
वाटरमैन 
चौकीदार 
स्वीपर 

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  8 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय 
चतुर्थ 

पदों की प्रवृत्ति

आकस्मिक निधि 

अनिवार्यता / योग्यता

आठवीं 
पांचवीं 

वेतनमान

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी वेतन मैट्रिक्स 

आयु सीमा

40 वर्ष 

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

10-07-2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 24-06-2023, दिन शनिवार की प्रातः 11.00 बजे से बंद लिफाफे में, जिस पर स्पष्ट रूप से "आवेदित पद के नाम "वाहन चालक " अथवा "वाटरमैन / चौकीदार/स्वीपर लिखा हो, आवेदन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ.ग.) को संबोधित होना चाहिए। 


शासकीय सेवारत अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर (छ०ग०) के जिला न्यायालय परिसर रखे निर्धारित आवेदन जमा करने संबंधी पेटी (ड्रॉप बाक्स) पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से दिनांक 10-07-2023, दिन सोमवार संध्या 05:00 बजे तक डाले जा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा आवेदन जमा करने संबंधी पेटी (ड्रॉप बॉक्स) से भिन्न प्रकार जैसे स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्टर्ड डाक, ई-मेल, कोरियर, फैक्स आदि के माध्यम से प्राप्त किसी भी आवेदन पत्र कोई विचार नहीं किया जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा। 

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र एवं वाहन चालक के अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं की LMV Commercial की ड्राईविंग लाईसेंस की स्व-अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


नियम एवं शर्तें

यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी, कि वे आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते हैं। अतः आवेदन करने के पहले आवेदक अपने अर्हता की जांच स्वयं कर ले और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजे। परीक्षा में सम्मिलित किये जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि, आवेदक को अर्ह मान लिया गया है, चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जावेगी ।


अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग, प्रवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ही आरक्षित है। ऐसे अभ्यर्थी हो मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के मूल निवासी है, उनके द्वारा अन्य राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जाने के बावजूद भी उन्हें विज्ञापित पद के विरूद्ध अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के रूप में विचार किया जावेगा, आरक्षित पद के विरूद्ध नहीं ।

चयन प्रक्रिया

प्राप्तांक के अनुसार चयन किया जायेगा 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

BILASPUR DISTRICT AND SESSION COURT VACANCY | बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, BILASPUR DRIVER VACANCY 


Reactions

Post a Comment

0 Comments