Type Here to Get Search Results !

NHM BALODABAZAR VARIOUS POST VACANCY 2023 | एनएचएम बलौदाबाजार में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 95 पदों की वेकेंसी

NHM BALODABAZAR VARIOUS POST VACANCY 2023 | एनएचएम बलौदाबाजार में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 95 पदों की वेकेंसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. अंतर्गत बलौदाबाजार जिलें में विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

अतः निम्नानुसार रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु समस्त अर्हताधारी इच्छुक छत्तीसगढ़ मूल निवासी अभ्यर्थियों से रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-


NHM BALODABAZAR VARIOUS POST VACANCY 2023 | एनएचएम बलौदाबाजार में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 95 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 
जिला - बलौदाबाजार-भाटापारा (छ. ग.)

E-mail ID: nhmbalodabazaar@gmail.com

Tel.phone No. -07727-223550

रिक्त पदों की संख्या

कुल 95 पद 

रिक्त पदों के नाम 

1 ANM

2 Nursing Officer

3 Laboratory Technician

4 Physiotherapist

5 Dental Assistant

6 MO-AYUSH-Male

7 MO-AYUSH-Female

8 Aya Bai

9 Cleaner

10 Audiologist

11 Social Worker- NTCP

12 Lab Assistant

13 Support Staff (Housekeeping staff)

14 Security Guard

15 Pharmacists

16 Accountant-NTEP

17 Block Programme Manager

18 Block Manager - Account

19 Secretarial Assistant - NTEP

20 Jr./Secretarial Assistant

21 Jr. Secretarial Assistant - PADA

22 Class-IV-NUHM

23 H&WC Sanwari

24 H&WC Sanwari Computer Grade


आवेदन की अंतिम तिथि 

16/06/2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र 
कार्यालय, 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, 
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) 
में दिनांक 16/06/2023 को 05:00 बजे तक केवल पंजीकृत डाक या सुविधानुसार स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये गए है। 

नियम एवं शर्तें

अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय संस्था या मान्यता प्राप्त कोई भी का ही मान्य होगा। आवेदक को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय का नियुक्ति आदेश पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा, कार्यालय का आदेश पत्र नही होने की स्थिति में अनुभव को अमान्य किया जावेगा।

अनुभव प्रमाण पत्र (अंको की गणना हेतु) विज्ञापित पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु केवल शासकीय / अर्द्धशासकीय (केन्द्रीय अथवा छ.ग. शासन का उपक्रम) संस्था / उपक्रम / निगम मंडल का अनुभव ही मान्य होगा तथा निःशुल्क सेवा अथवा शासकीय निधि से भुगतान नहीं किये गये पदों के अनुभव मान्य नही किये जाएँगे। 

शासकीय / अर्द्धशासकीय विभाग के प्रति वर्ष का अनुभव हेतु 02 अंक एवं अधिकतम 05 वर्ष हेतु 10 अंक प्रदान किया जावेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी को पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रति वर्ष अनुभव 03 अंक एवं अधिकतम 05 वर्ष हेतु 15 अंक प्रदान किया जावेगा। 01 वर्ष से कम के अनुभव की गणना नहीं किया जावेगा।

शासकीय / अर्द्धशासकीय (केन्द्र व छ.ग. शासन का उपक्रम) संस्था / उपक्रम / निगम मंडल में कार्यरत आवेदक को नियुक्त प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा जिसमें आवेदित पद तथा विभाग का स्पष्ट उल्लेख किया जाना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन अपात्र किया जावेगा।

छत्तीसगढ़ शासन का पत्र क्र. एफ 167/2021 / सत्रह / एक नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 03.02.2023 के तहत् कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छ.ग. राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं एक वर्ष में 06 माह तक कार्य अनुभव / सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को 06 माह का कार्य अनुभव रखने पर अनुभव के अधिकतम 10 बोनस अंक का लाभ दिया जावेगा। 

जिस हेतु नियुक्ति आदेश तथा नियुक्ताकर्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।

नर्सिंग ऑफिसर एवं ए.एन.एम. के पद हेतु ए.एन.एम. / जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिन आवेदकों को 01 वर्ष का 04 अंक देते हुए अधिकतम 20 अंक प्रदान किया जावेगा।

ए.एन.एम. प्रशिक्षित मितानिनों के लिए 31 दिसम्बर 2017 तक की तिथि में ए.एन.एम. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। 31 दिसम्बर 2017 के बाद उत्तीर्ण ए.एन.एम. मितानिन अनुभव अंकों के लिए पात्र नहीं होंगे। 

जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों के संदर्भ में किसी भी वर्ष में उत्तीर्ण जी.एन.एम. / नर्सिंग मितानीन उपरोक्त अंकों के लिए पात्र होंगे।










ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

NHM BALODABAZAR VARIOUS POST VACANCY 2023 | एनएचएम बलौदाबाजार में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 95 पदों की वेकेंसी, BALODABAZAR CLASS 3 AND FOUR VACANCY 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom