Ticker

6/recent/ticker-posts

JAGDALPUR DISTRICT BASTAR VACANCY 2023 | जगदलपुर बस्तर महिला बाल विकास विभाग में केवल महिलाओं के लिए वेकेंसी

JAGDALPUR DISTRICT BASTAR VACANCY 2023 | जगदलपुर बस्तर महिला बाल विकास विभाग में केवल महिलाओं के लिए वेकेंसी

संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर द्वारा बस्तर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित "सखी" वन स्टॉप सेन्टर स्थापना की स्वीकृति दी गयी है । "सखी” वन स्टॉप सेन्टर में दैनिक कार्यो के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए सेवा प्रदाता नियक्त किया जाना है ।

इस हेतु पात्र आवेदक (व्यक्तिगत सेवा प्रदाता) से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यो / पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए दिनांक 26.06.2023 समय प्रातः 12:00 बजे वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी । 


JAGDALPUR DISTRICT BASTAR VACANCY 2023 | जगदलपुर बस्तर महिला बाल विकास विभाग में केवल महिलाओं के लिए वेकेंसी


विभाग

कार्यालय कलेक्टर 
(महिला एवं बाल विकास विभाग ) 
जगदलपुर, जिला- बस्तर (छ0ग0)

Email Id : bastar.dpo84@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  
अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -

पदों की श्रेणी 

तृतीय 

रिक्त पदों के नाम 

केन्द्र प्रशासक


पदों की प्रवृत्ति 

संविदा 


अनिवार्यता / योग्यता 

स्नातक/ समाज कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि (विधि स्नातक के साथ समाज शास्त्र / मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर उपाधी प्राप्त अभ्यर्थी को वरीयता दी जावेगी)

महिलाओं के अधिकार, उन की देखरेख एवं संरक्षण से संबंधित कानून एवं कम्प्यूटर का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए ।

शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थान में महिलाओं के संरक्षण से संबंधित 05 वर्ष का कार्य 

वेतनमान 

25 हजार 

आयु सीमा 

55 वर्ष 

परीक्षा तिथि 

-

आवेदन की अंतिम तिथि 

22.06.2023 

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, (संयुक्त कलेक्ट्रेट) जगदलपुर, जिला- बस्तर को प्रस्तुत करना होगा । वरीयता सूची अनुसार केन्द्र प्रशासक पद के लिए अधिकतम 05 उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट तैयार कर उनका कौशल / कम्प्यूटर / साक्षत्कार लिया जावेगा ।

इच्छुक महिला आवेदक निर्धारित दिनांक 16.06.2023 से 22.06.2023 को सांय 5:30 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग (संयुक्त कलेक्ट्रेट) जगदलपुर आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें । 


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -


नियम एवं शर्तें

वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का Weightage देते हुए अधिकतम 60 अंक, पदानुरूप अनुभव से अधिक अनुभव के लिए 20 अंक तथा लिखित परीक्षा / समूह चर्चा / स्किल टेस्ट से संबंधित परीक्षा पर 20 अंक निर्धारित रहेंगें ।

चयन प्रक्रिया 

उपरोक्तानुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अधिकतम प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर अंतिम चयन की कार्यवाही की जायेगी ।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

JAGDALPUR DISTRICT BASTAR VACANCY 2023 | जगदलपुर बस्तर महिला बाल विकास विभाग में केवल महिलाओं के लिए वेकेंसी, MAHILA BAAL VIKAS VIBAHG BASTAR VACANCY


Reactions

Post a Comment

0 Comments