Ticker

6/recent/ticker-posts

CG SHIKSHA VIBHAG PRE-PRIMARY TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्री प्राइमरी टीचर की वेकेंसी

CG SHIKSHA VIBHAG PRE-PRIMARY TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्री प्राइमरी टीचर की वेकेंसी

सुकमा जिले के विकासखण्ड सुकमा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी नाध्मय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पावारास सुकमा में नीचे दर्शित रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 30/08/2022 दिन शनिवार को पूर्वान्ह 10:00 बजे से संलग्न समय सारिणी अनुसार स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास सुकमा में किया जावेगा । 


इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणीत छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें । 


स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है :-


CG SHIKSHA VIBHAG PRE-PRIMARY TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्री प्राइमरी टीचर की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट 
अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन 
प्रबंधन समिति जिला- सुकमा (छ.ग.)

Ph. & Fax No. 07864-284401 
Email ID- deo.sukma2012@gmail.com
rmsa.sukma@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  1 
अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -

पदों की श्रेणी 

तृतीय 

रिक्त पदों के नाम 

प्री-प्राईमरी शिक्षक

विज्ञान

पदों की प्रवृत्ति 

संविदा 


अनिवार्यता / योग्यता 

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण । ट्रेनिंग अथवा डी. एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य । नर्सरी ट्रेन्ड शिक्षकों को पहली प्राथमिकता दी जावेगी ।

विज्ञान विषय हेतु विज्ञान समूह सेकेण्डरी उत्तीर्ण

2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से नर्सरी


वेतनमान

18000/-

आयु सीमा

45 YEAR 

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

30/06/2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं। अंतिम चयन सूची जिले के वेब-साईट पर अपलोड की जावेगी। 

निर्धारित तिथि दिनांक 30/06/2023 को आयोजित वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में आगामी निर्धारित तिथि को पुनः वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जावेगा, जिसकी सूचना पृथक से एन. आई.सी. वेब पोर्टल पर जारी की जायवेगी एवं इस हेतु प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की जावेगी।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -


नियम एवं शर्तें

संविदा अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी। 

अभ्यर्थी के विरुद्ध किसी प्रकार के अपराधिक मामले में संलिप्तता नहीं होनी चाहिए। संलिप्तता पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त किया जावेगा तथा कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 



संविदा अवधि में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा भर्ती) नियम 2012 के तहत अवकाश की पात्रता होगी।



चयन प्रक्रिया

योग्यता एवं इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


CG SHIKSHA VIBHAG PRE-PRIMARY TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्री प्राइमरी टीचर की वेकेंसी, SHIKSHA VIBHAG CG PRIMARY TEACHER JOBS

Reactions

Post a Comment

0 Comments