CGPSC CIVIL JUDGE VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी द्वारा व्यव्हार न्यायाधीश के 49 पदों की वेकेंसी
साक्षात्कार के पूर्व वांछित दस्तावेजों का प्रस्तुत किया जाना:-
साक्षात्कार के पूर्व अनुप्रमाणन फार्म के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों और अंकसूचियों की स्वयं अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा जिसके परीक्षण उपरांत अभ्यर्थी की अर्हता (Eligibility) की जांच की जाएगी।
आयु संबंधी प्रमाण के लिये सामान्यतः हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल अथवा मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट अथवा तत्सम अर्हता का प्रमाण
विभाग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19,
नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 49 पद
रिक्त पदों के नाम
व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर) परीक्षा -2023
अनिवार्यता / योग्यता
(i) पदनाम : व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर )
(ii) श्रेणी : राजपत्रित - द्वितीय श्रेणी
(iii) वेतनमान: 77840-136520 (Level J-1)
(iv) आवश्यक अर्हता :-
विधि स्नातक की उपाधि
(4) परिवीक्षा अवधि :-
चयनित अभ्यर्थियों जिनकी इस वेकेंसी में भर्ती के लिए नियुक्ति 03साल की परिवीक्षा अवधि के नियम पर की जाएगी।
निर्धारित आयु सीमा:- अभ्यर्थी की आयु इस भर्ती के लिए 35 वर्ष से अधिक न हो
आवेदन की अंतिम तिथि
24/06/2023 रात्रि 11:59 बजे तक
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
सेवा की शर्तें:-
सेवा की शर्तें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती नियम के तहत ही पालन करने योग्य होगा ।
व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के पद पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ निम्नतर न्यायिक सेवा ( भर्ती तथा सेवा शर्ते) नियम, 2006 के नियम 11 के अधीन होगा।
किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस देकर सेवा समाप्त किया सकता है।
चयनित उम्मीदवारों को स्वयं के खर्च पर अधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किए गए मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के पहले विज्ञापन में दर्शित आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं आयु के अनुरूप अपनी अर्हता की जांच कर स्वयं सुनिश्चित कर लें एवं अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने की स्थिति से पूर्णतया संतुष्ट होने पर ही वे आवेदन-पत्र भरें। परीक्षा में सम्मिलित करने अथवा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करने का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि अभ्यर्थी को अर्ह मान लिया गया है तथा चयन के किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन-पत्र बिना कोई सूचना दिये निरस्त कर उसकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CGPSC CIVIL JUDGE VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी द्वारा व्यव्हार न्यायाधीश के 49 पदों की वेकेंसी, CGPSC VYAVHAR NYAYADHISH VACANCY
0 Comments