BILASPUR FAMILY COURT FOURTH CLASS VACANCY 2023 | बिलासपुर कुटुंब न्यायालय में विभिन्न चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
(टीप:- माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 6049 / तीन-18-27/ 2023 / डी.ई. बिलासपुर दिनांक 12.05.2023 के अनुसार स्थापना के सीधी भर्ती के समस्त रिक्त पदों पर नियमानुसार भर्ती की कार्यवाही यथाशीघ्र आरंभ करते हुए उक्त रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही 03 माह के भीतर पूर्व करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसलिए भर्ती की प्रक्रिया निम्नानुसार निर्धारित की जा रही है।)
विभाग
कार्यालय प्रधान न्यायाधीश,
कुटुम्ब न्यायालय, बिलासपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 9 पद
रिक्त पदों के नाम
आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी
चौकीदार 2
माली 2
फर्राश 1
वाटरमेन 2
स्वीपर 2
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी के पद हेतु :-
आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 30.06.2023 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का वर्ग लिखा हो, कार्यालय प्रधान
न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर (छ0ग0), पिन कोड नं.-495001 के पते में रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 30.06.2023 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक के विलम्ब के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार रहेगा।
वाले कर्मचारी (फर्राश, वाटरमेन, चौकीदार, माली एवं स्वीपर) के निम्नांकित पदों पर सीधी भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से OFFICIAL प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-
नियम एवं शर्तें
आवेदन में जन्मतिथि प्रूफ करने के लिए प्रमाण पत्र,
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,
जाति प्रमाण पत्र,
स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
(शासकीय या कोई भीअर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत सरकारी सेवकों को छोड़कर), दिव्यांगता प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित ( SELF ATTESTED) प्रतियां आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रमानुसार संलग्न करना अनिवार्य होगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
BILASPUR FAMILY COURT FOURTH CLASS VACANCY 2023 | बिलासपुर कुटुंब न्यायालय में विभिन्न चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, KUTUMB NYAYALAY BILASPUR VACANCY
0 Comments