Ticker

6/recent/ticker-posts

CG 8 DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के आठ विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं चपरासी के कुल 57 पदों की वेकेंसी

CG 8 DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के आठ विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं चपरासी के कुल 57 पदों की वेकेंसी

तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर सीधी भर्ती हेतु 

सचिव पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंजीयक विभाग दंतेवाड़ा के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक निवासियों के द्वारा उक्त विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक को छोड़कर) एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 28/06/2023 सायं 05.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के पते पर आमंत्रित किये जाते है। नियत


तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।


रिक्त पदो की संख्या / वर्गवार विवरण निम्नानुसार है


CG 8 DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के आठ विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं चपरासी के कुल 57 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ०ग० ) 
दूरभाष क्रमांक – 07856252403
फैक्स क्रमांक 07856252488
ई-मेल पता www.Dantewada.cg@nic.in


रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  कुल 57 पद 

अनारक्षित  - 4 
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 5 
अनुसूचित जाती   - 5 
अनुसूचित जनजाति   - 46 
महिला   - 7 
दिव्यांग   -

पदों की श्रेणी 

चतुर्थ श्रेणी 
तृतीय श्रेणी 

रिक्त पदों के नाम 

शीघ्रलेखक वर्ग-03

स्टेनो टायपिस्ट

सहा. ग्रेड-3

डाटा एंट्री आपरेटर

वाहन चालक

भृत्य

चौकीदार

प्रोसेस सर्वर


पदों की प्रवृत्ति 

रेगुलर पद 


अनिवार्यता / योग्यता 

कंप्यूटर कोर्स एवं आठवीं पास 


वेतनमान 

सरकारी नियम के अनुसार - वेतन मैट्रिक्स लेवल सभी श्रेणी के लिए अलग अलग 

आयु सीमा 

45 वर्ष

परीक्षा तिथि 

-

आवेदन की अंतिम तिथि 

28/06/2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के पते पर आवेदन डाक द्वारा भेजना है 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -


नियम एवं शर्तें

(1) छ०ग० राजपत्र क्रमांक 459 दिनांक 19.11.2018 में छ0ग0 शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर रायपुर द्वारा प्रकाशित अधिसूचना दिनांक 19.11.2018 के कंडिका 06 भर्ती का तरीका के (1) के (क) के अनुसार केवल मेरिट के आधार पर चयन के माध्यम से भर्ती किया जायेगा। प्रतियोगी परीक्षा नहीं लिया जायेगा।


(II) छ०ग० शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के पत्र क्रमांक एफ-9-4/2015/1/3 नवा रायपुर दिनांक 23.01.2015 के द्वारा जारी निर्देशानुसार शीघ्रलेखक / डाटा एंट्री आपरेटर / स्टेनो टायपिस्ट / सहायक ग्रेड-03 के पद पर भर्ती हेतु कम्प्यूटर विषय से संबंधित अर्हताए मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया 

किसी भी शासकीय / निगम / मण्डल कार्यालयो में संविदा / दैनिक वेतन / तदर्थ नियुक्ति पर कार्यरत तृतीय श्रेणी / चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत आवेदित पद का ही नियुक्ति में अनुभव का अतिरिक्त अंक दिया जावेगा। प्रतिवर्ष अनुभव के लिये 01 अंक प्रदान किये जायेगे। अनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक निर्धारित है। 01 वर्ष की गणना नियुक्ति तिथि से 01 वर्ष होना अनिवार्य है। 

अनुभव प्रमाण पत्र केवल आवेदित पद पर कार्य करने का ही मान्य किया जावेगा। आवेदित पद के अतिरिक्त अन्य पद का अनुभव मान्य नहीं होगा। अनुभव के अंक के लिए नियोक्ता द्वारा जावक नम्बर सहित जारी किये गये अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगे। 

आवेदक को आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। किसी भी निजि संस्था के द्वारा प्रदत्त किया गया अनुभव प्रमाण पत्र मान्य नही किया जायेगा। आवश्यक हो तो चयनित उम्मीदवारों का अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन जारीकर्ता अधिकारी से कराया जा सकेगा। 

यदि प्रमाण पत्र गलत पाया जाएगा तो वैधनिक कार्यवाही भी की सकेगी तथा आवेदन एवं चयन अमान्य किया जावेगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

CG 8 DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के आठ विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं चपरासी के कुल 57 पदों की वेकेंसी, DANTEWADA RAJASV SHIKSHA VIBHAG JOBS


Reactions

Post a Comment

0 Comments