BALOD SARKARI OFFICE VACANCY 2023 | बालोद जिले के सरकारी ऑफिस में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी
अस्थायी पदों हेतु दिनांक 01.06.2023 से 30.11.2023 तक की अवधि के लिए निम्नानुसार पदों की स्वीकृति अनुसार पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
पात्र आवेदक जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से दिनांक 08.06.2023 से दिनांक 15.06.2023 शाम 5:30 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।
विभाग
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी, बालोद (छ.ग.)
फैक्स - 07749223905
टोल फ्री 07749-223750
Email- deobalod24@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 10
अनारक्षित - 4
अन्य पिछड़ा वर्ग - 2
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति - 4
महिला -
दिव्यांग -
पदों की श्रेणी
तृतीय एवं चतुर्थ
रिक्त पदों के नाम
सहायक ग्रेड 3
भृत्य
पदों की प्रवृत्ति
संविदा एवं कलेक्टर दर
अनिवार्यता / योग्यता
कंप्यूटर
आठवीं
वेतनमान
संविदा एवं कलेक्टर दर के अनुसार
आयु सीमा
कुल 45 वर्ष
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
15.06.2023
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
नियम एवं शर्तें
चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय का अधिकार जिला स्तरीय चयन समिति को होगा।
आवेदनों की संख्या अधिक होने की स्थिति में निर्धारित तिथि परिवर्तनीय है।
चयन प्रक्रिया
1. उपरोक्त पदों की भर्ती हेतु उम्मीदवारों से दिनांक 15.06.2023 शाम 5:30 बजे तक ऑनलाईन आवेदन www.balod.gov.in में कर सकेंगे।
2. प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी / जांच कर पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की दावा-आपत्ति की सूची पदवार जिले के वेबसाईट में एवं कार्यालय के सूचना पटल पर दिनांक 20.06.2023 को चस्पा किया जावेगा तथा मेरिट के आधार पर नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों को 1:6 में आगामी तिथि को कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आहुत किया जायेगा।
3. जिसकी सूची एवं सूचना जिले के वेबसाईट / कार्यालय के सूचना पटल में दिनांक 21.06.2023 को अपलोड एवं चस्पा कर दिया जायेगा। पृथक से पत्राचार नहीं किया जायेगा ।
4. वरीयता सूची में मेरिट क्रम आधार पर चयनित अभ्यर्थी की सूची कार्यालयीन सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट में 26.06.2023 उपलब्ध कराई जायेगी।
5. सहायक ग्रेड-3 के पदों के लिए 60 अंक शैक्षणिक योग्यता, 20 अंक दक्षता / कौशल परीक्षा तथा निर्वाचन कार्य में कार्य अनुभव के लिए प्रत्येक वर्ष के लिए 04 अंक के मान से अधिकतम 20 अंक (05 वर्षो तक के लिए दिया जायेगा)
6. भृत्य पद के लिए अर्हकारी परीक्षा में पूर्णाक / प्राप्तांक के आधार पर 80 अंक शैक्षणिक योग्यता तथा निर्वाचन कार्य में कार्य अनुभव के लिए प्रत्येक वर्ष के लिए 04 अंक के मान से अधिकतम 20 अंक (05 वर्षो तक के लिए दिया जायेगा ) ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
BALOD SARKARI OFFICE VACANCY 2023 | बालोद जिले के सरकारी ऑफिस में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी, BALOD COMPUTER OPERATOR PEON VACANCY 2023
0 Comments