SURGUJA EKLAVYA VIDYALAY VACANCY 2023 | सरगुजा एकलव्य विद्यालय में स्टाफ नर्स, शिक्षक एवं अन्य 40 पदों की वेकेंसी
छत्तीसगढ़ में जिला स्तरीय समिति सरगुजा के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय सरगुजा अंबिकापुर विद्यालयों में विभिन्न पदों जैसे- अतिथि शिक्षक / छात्रावास अधीक्षक की वेकेंसी के लिए भर्ती हेतु मार्गदर्शी सूचना प्रारूप - -
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, विभाग आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर जिला छ.ग. द्वारा जिला सरगुजा में भर्ती के लिए निर्धारित जिला स्तरीय समिति के द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु विभिन्न शिक्षकों की आवश्यकता की भर्ती हेतु अस्थायी संविदा रूप से भर्ती के लिए सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु शासकीय शिक्षकों / कर्मचारियों द्वारा फ्रेश अभ्यर्थियों एवं अन्य प्रकार के व्यक्ति जैसे सेवानिवृत्त शिक्षकों से 'प्रतिकालखण्ड' आधार पर वेकेंसी वाले अतिथि शिक्षक (Guest Teacher ) एवं निर्धारित वेतन पर "छात्रावास अधीक्षक" की भर्ती के लिए पद लिया जाना हैं।
विभाग
कार्यालय, कलेक्टर (आदिवासी विकास)
अध्यक्ष, जिला स्तरीय छ०ग०
आदिम जाति कल्याण, आवासीय
आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति
अम्बिकापुर, जिला- सरगुजा (छ०ग०)
207774-222707 (O)
E-Mail :- actwd.ambikapur@gmail.com.actd.ambikapur@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 40 पद
रिक्त पदों के नाम
पीजीटी
टीजीटी
कंप्यूटर अनुदेशक
ग्रंथपाल
संगीत शिक्षक
व्यायाम अनुदेशक
स्टाफ नर्स
आवेदन की अंतिम तिथि
17.05.2023
आवेदन कैसे करें
1. आवेदन सरगुजा अंबिकापुर भर्ती के लिए केवल ऑफलाईन ही निर्धारित समय तक ही स्वीकार किया जावेगा, जो http://www.eklavya.cg.nic.in/ पर तथा अंबिकापुर सरगुजा जिला के विभागीय वेबसाईट www.surguja.nic.in पर उपलब्ध है। सभी लोग सभी पदों के लिए अलग अलग लिफाफे में अलग अलग केवल ऑफलाईन आवेदन कर सकता है ।
2. भेजे जाने वाले सभी निर्धारित प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज की प्रतिलिपि सही एवं स्व-प्रमाणित होना चाहिए ।
3. सरगुजा भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में जिले के लिए समस्त डॉक्यूमेंट बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित अंबिकापुर सरगुजा जिले के जिला स्तरीय विभागीय समिति के कार्यालय में केवल स्पीड पोस्ट से ही निर्धारित तिथि एवं समय स्थान में भेजा जाये। भेजे जाने वाले आवेदन वाले भरे हुए लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से आवेदन कर रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक / अधीक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24 ऊपर मोटे अक्षर में लिखा जाना अनिवार्य होगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
SURGUJA EKLAVYA VIDYALAY VACANCY 2023 | सरगुजा एकलव्य विद्यालय में स्टाफ नर्स, शिक्षक एवं अन्य 40 पदों की वेकेंसी, EKLAVYA SHCOOL BHARTI SURGUJA 2023
1 Comments
eska result kb aayega
ReplyDelete???