RAJASV VIBHAG BASTAR VACANCY 2023 | राजस्व विभाग जिला बस्तर में कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य एवं अन्य 77 पदों की वेकेंसी
सचिव, छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के परिपालन में बस्तर जिला स्थापना राजस्व एवं भू-अभिलेख शाखा के अंतर्गत जिले में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक स्थानीय निवासियों से जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक को छोड़कर) एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है ।
(जिला स्थापना राजस्व विभाग के पद 73 एवं भू-अभिलेख शाखा के 04 पद कुल रिक्त पद 77 ) रिक्त पदों का विवरण
जिला स्थापना- राजस्व विभाग अन्तर्गत जिला एवं तहसील स्तर के रिक्त पद :- तृतीय श्रेणी के रिक्त पद (कार्यपालिक को छोड़कर)
उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप नियम व शर्तें एवं विज्ञापन का विस्तृत विवरण जिला कार्यालय जगदलपुर एवं तहसील कार्यालय के सूचना पटल एवं बस्तर जिले के वेबसाईट bastar.gov.in पर भी देखा जा सकता है। पदों की संख्या में कभी या वृद्धि हो सकती है।
विभाग
कार्यालय कलेक्टर, जगदलपुर जिला - बस्तर (छ0ग0)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 17 पद
रिक्त पदों के नाम
शीघ्रलेखक वर्ग (03) - 01 पद
स्टेनो टायपिस्ट - 05 पद
सहायक ग्रेड- (03) 37 पद
वाहन चालक - 10 पद
चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत रिक्त पद :-
भृत्य 09 पद
फर्राश- 02 पद
अर्दली 02 पद
चौकीदार -03 पद
प्रोसेस सर्वर 03
स्वीपर 01 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
23.06.2023
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त उल्लेखित रिक्त पदों पर भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के ही पात्र व इच्छुक स्थानीय निवासी / अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीबद्ध डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 01.06 2023 से 23.06.2023 तक शाम 5.00 बजे तक जिला कार्यालय जगदलपुर में कार्यालयीन समय में आमंत्रित किये जायेंगे । कुरियर अथवा अन्य किसी भी माध्यम से उक्त रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगें ।
नियम एवं शर्तें
ग्रेड- को अंक / प्रतिशत में परिवर्ततन
यदि अभ्यर्थी को ग्रेड ए प्राप्त है एवं अनुभव 03 वर्ष है तो उपरोक्त तालिका अनुसार ग्रेड ए 81 - 90 प्रतिशत का औसत प्रतिशत 85 प्रतिशत होगा अनुभव का 03 के वर्ष का 03 अंक होगा । ( औसत प्रतिशत 85X95/100= 80.75 होगा अंक एवं अनुभव का औसत प्रतिशत का अंक 80.75 + अनुभव का अंक 03 = 83.75 अंक होगा)। इसी प्रकार सभी अभ्यर्थियों के ग्रेड को प्राप्तांक / प्रतिशत में परिवर्तन कर वरीयता तैयार किया जायेगा । अंक में दशमलव के बाद के दो अंक तक ही मान्य होंगे ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
RAJASV VIBHAG BASTAR VACANCY 2023 | राजस्व विभाग जिला बस्तर में कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य एवं अन्य 77 पदों की वेकेंसी, BASTAR JAGDALPUR RAJASV VIBHAG JOB