Ticker

6/recent/ticker-posts

BALOD OFFICE PEON AND OPERATOR VACANCY 2023 | बालोद जिला कार्यालय में चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के 91 पदों की वेकेंसी

BALOD OFFICE PEON AND OPERATOR VACANCY 2023 | बालोद जिला कार्यालय में चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के 91 पदों की वेकेंसी

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर, जिला-बालोद (छ.ग.) के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है। पात्र आवेदक जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/ पर उलपब्ध लिंक के माध्यम से दिनांक 29-05-2023 से 12-06-2023 शाम 5:30 बजे तक आनलाईन आवेदन कर सकेंगें।


BALOD OFFICE PEON AND OPERATOR VACANCY 2023 | बालोद जिला कार्यालय में चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के 91 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय कलेक्टर, जिला - बालोद (छ.ग.)
फोन नं. 07749-223999 
Email-Balod.cg@gov.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 91 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक ग्रेड 3 
स्टेनो टाइपिस्ट 
भृत्य 
वाहन चालक 
अर्दली 
चौकीदार 
फर्राश 
प्रोसेस सर्वर 


आवेदन की अंतिम तिथि 

12-06-2023

आवेदन कैसे करें

12-06-2023 शाम 5:30 बजे तक आनलाईन आवेदन कर सकेंगें।

नियम एवं शर्तें

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अपने नाम पर ग्रीनकार्ड धारण करने वाले आवेदकों (छत्तीसगढ़ राज्य के आवेदकों) को उच्चतर आयु सीमा में 02 वर्ष की छूट दी जावेगी |



ऐसा अभ्यर्थी जो छ.ग. भूतपूर्व सैनिक हो अपनी आयु में से उसके द्वारा पहले की गई समस्त प्रतिरक्षा सेवा की अवधि को कम करने अनुमति दी जायेगी, पूर्व किये गये आवेदनों में ही आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा। शासकीय सेवा में नियुक्ति के पश्चात् उनके द्वारा किये जाने वाले आवेदनों में उन्हें आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं होगा)


स्वयं सेवा नगर सैनिकों (वालंटरी होमगार्ड) एवं अनायुक्त अधिकारियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा में उनके द्वारा इस प्रकार की गई सेवा की कालावधि तक छूट वर्ष की सीमा के अध्यधीन रहते हुए दी जावेगी, किन्तु किसी भी दशा में उसकी आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

BALOD OFFICE PEON AND OPERATOR VACANCY 2023 | बालोद जिला कार्यालय में चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के 91 पदों की वेकेंसी, BALOD RAJASV VIBHAG VACANCY 2023


Reactions

Post a Comment

0 Comments