Type Here to Get Search Results !

RAIPUR RAILWAY VACANCY 2023 | रायपुर रेलवे अंतर्गत डीआरएम ऑफिस एवं वैगन रिपेयर शॉप में कुल 1033 पदों की वेकेंसी

RAIPUR RAILWAY VACANCY 2023 | रायपुर रेलवे अंतर्गत डीआरएम ऑफिस एवं वैगन रिपेयर शॉप में कुल 1033 पदों की वेकेंसी

विषय:- वर्ष 2023-24 के लिए 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल 

तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में 

अप्रेंटिस एक्ट-1961 एवं अप्रेंटिस नियम-1962 के अंतर्गत 

एक्ट अप्रेंटिसेस का नियोजन के लिए रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर हेतु पात्र उम्मीदवारों से https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर दिनांक 23.05.2023 से 22.06.2023 (रात 12 बजे तक) ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ।


RAIPUR RAILWAY VACANCY 2023 | रायपुर रेलवे अंतर्गत डीआरएम ऑफिस एवं वैगन रिपेयर शॉप में कुल 1033 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्मिक विभाग, रायपुर मंडल 
Deptt. of Personnel, Raipur Division 
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 
South East Central Railway 
दू.भा. / Tele : 72430 (Rly )
0771-2252290 (DOT) 
फैक्स/ Fax : 72430 (Rly), 0771-2252290

रिक्त पदों की संख्या

कुल 1033 पद 

रिक्त पदों के नाम 

डी.आर.एम. आफिस, रायपुर मंडल

वेल्डर

टर्नर

फिटर

इलेक्ट्रिशिन

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)

स्टेनोग्राफर (हिन्दी)

हेल्त एण्ड सेनेटरी इंस्पेकटर

मशीनिष्ट

मेकेनिक डीजल

मकेनिक रेफरीजिरेटर एवं एयर कंडीशनर

मेकेनिक आटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स


वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर 

फिटर

वेल्डर

मशीनिष्ट

टर्नर

इलेक्ट्रिशिन

कोपा

स्टेनोग्राफर ( हिन्दी )

अनिवार्यता / योग्यता 

अभ्यार्थी को 10+2 में 10 वीं ( मैट्रिक) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।

अभ्यार्थी को पीडीएफ में दिए गए संबंधित ट्रेड में आई.टी.आई. की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयुसीमा :- 

अभ्यार्थी की आयु दिनांक 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

 22.06.2023

आवेदन कैसे करें

आवेदनप्राप्ति की अंतिमतिथि :- पूर्ण रूप से भरे गए ऑन लाइन आवेदन को केवल ऑनलाइन 2023 से 22.06.2023 रात 12 बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा।

अप्रेंटिसप्रशिक्षण की अवधि एवं छात्रवृत्ति :- 

चयनित अभ्यार्थी अपरेंटिस के रूप में केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुता / अप्रेंटिस शिप ट्रेनिंग के लिए ऑफिस में भेजा जायेगा। चयनित प्रशिक्षुओं को रेलवे बोर्ड के नियम के प्रावधान के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान पैसों का भुगतान किया जायेगा । अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग होने के बाद उनका प्रशिक्षण पूरी तरह समाप्त हो जायेगा ।

चयनप्रक्रिया :- 

रेलवे नियमों के अनुसार चयन होगा 

चिकित्सा परीक्षण :- 

मेडिकल सर्टिफिकेट पर सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रीय / राज्य शासन के अस्पताल के सर्जन डॉक्टर (राजपत्रित) से हस्ताक्षर होने चाहिए तथा सहायक सर्जन से नीचे रैंक का नहीं होना चाहिए ।

रोजगार की स्वीकृति का प्रस्ताव :- 

प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात् किसी भी प्रशिक्षु को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा ।

भूतपूर्व सैनिक:- 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत चयनित भूतपूर्व सैनिक उनके बच्चे एवं सशस्त्र बल जवानो के बच्चे जो उन्हे

प्रदान किया गया है, अनारक्षित / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक को उनकी संबंधित श्रेणी में रखा जाएगा एवं उन्हें अप्रेंटिसशिप के लिए नीचे दिए गये विवरण के अनुसार नियोजित किया जाएगा। क) मृत सैनिक के बच्चे / युद्ध के समय शहीद / दिव्यांग सैनिक सहित ख) भूतपूर्वसैनिक के बच्चे, ग) सेवारत अधिकारी के बच्चे, घ) भूतपूर्वसैनिक, ङ) सेवारत जवान के बच्चे ।

अभ्यर्थी के लिए सामान्य निर्देश:-

क) इस वैगन रिपेयर शॉप में केवल https://apprenticeshipindia.org लिंक के माध्यम से ही इच्छुक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निर्धारित तिथि तक करें ।

ख) यदि अभ्यार्थी अजा/अजजा / अपिव समुदाय से हो तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हाल ही का जाति प्रमाण पत्र का वेबपोर्टल पर अपलोड करें तथा आधार वैरिफिकेशन भी अनिवार्य है।


ङ) यदि अभ्यार्थी सत्यापन के लिए अपेक्षित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में अक्षम हो एवं किसी प्रकार के विसंगति देखी जाती है तो उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जायेगी । 

अभ्यार्थी के आवेदन की स्वीकृति अस्वीकृति पात्रता संबंधित निर्णय एवं चयन के प्रकार हेतु रेल प्रशासन का निर्णय अंतिम माना जाएगा।

सहायता हेतु :-
अधिक जानकारी के लिए रेलवे रायपुर में कार्यालयीन समय में सुबह 10:00 से शाम 17:30 तक अनिवार्य रूप से संपर्क किया जा सकता है।

कार्यालय का पता

वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी 
कार्यालय, मंडल रेल प्रबंधक 
कार्यालय परिसर, 
वॉल्टेयर गेट के निकट, 
रायपुर (छ.ग.) 
पिन संख्या : - 492008








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

RAIPUR RAILWAY VACANCY 2023 | रायपुर रेलवे अंतर्गत डीआरएम ऑफिस एवं वैगन रिपेयर शॉप में कुल 1033 पदों की वेकेंसी, WAGON REPAIR SHOP RAIPUR VACANCY 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom