Type Here to Get Search Results !

RAIPUR DURG BILASPUR KORBA VACANCY 2023 | रायपुर दुर्ग बिलासपुर कोरबा बालोद कांकेर बस्तर में कोचिंग टीचर की भर्ती

RAIPUR DURG BILASPUR KORBA VACANCY 2023 | रायपुर दुर्ग बिलासपुर कोरबा बालोद कांकेर बस्तर में कोचिंग टीचर की भर्ती

स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं एवं 10वीं तथा 11वीं एवं 12वीं में अध्यापन एवं कोचिंग कार्य हेतु फैकल्टी की व्यवस्था के लिए पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाईन "रूचि की अभिव्यक्ति" का आमंत्रण (वर्ष 2023-24)


आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना (संशोधित) नियमावली वर्ष 2020 योजनांतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों जिला - रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा, जशपुर कोरबा, बालोद एवं कांकेर (छ.ग.) में अध्यापन एवं कोचिंग हेतु "रूचि की अभिव्यक्ति" का ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित है ।


RAIPUR DURG BILASPUR KORBA VACANCY 2023 | रायपुर दुर्ग बिलासपुर कोरबा बालोद कांकेर बस्तर में कोचिंग टीचर की भर्ती


विभाग

कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक 4 डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर (छ0ग0) -2263708 Fax- 2262558

website-tribal.cg.gov.in


रिक्त पदों के नाम 

फैकल्टी

अनिवार्यता / योग्यता 

कक्षा 9वीं/ 10वीं हेतु उपलब्ध कराये जाने वाले शिक्षकों की अनिवार्य योग्यताएं :- योजना का मुख्य उद्देश्य अध्ययनरत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त कराना है। 

इस हेतु कक्षा 9वीं, 10वीं का अध्यापन एवं उस स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षा जैसे गणित, विज्ञान, ओलिंपियाड, विज्ञान पहेली, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज इत्यादि परीक्षाओं हेतु उपलब्ध कराये जाने वाले शिक्षकों (Teaching / Coaching Faculty) की शैक्षणिक पृष्ठभूमि उच्च स्तर की होनी चाहिए, जिसके लिए कोचिंग संस्थाओं के Faculty Development Programme के अंतर्गत अध्यापन कराने वाले शिक्षक प्रशिक्षित होना आवश्यक है। 

प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर में एन.डी.ए. का बैच पृथक से बनाए जाने पर उसके अनुसार फैकल्टी की व्यवस्था करनी होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 

25/05/2023

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने का तरीका :-

(i) आवेदन पत्र का शुल्कः- इच्छुक कोचिंग संस्थाएँ आवेदन का प्रारूप, न्यूनतम पात्रता शर्ते, सुरक्षा निधि की राशि तथा अन्य जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in तथा ई-प्रोक्योरमेंट वेब पोर्टल https://eproc.cgstate.gov.in से अवलोकन कर प्राप्त (Download) कर सकते है। आवेदन पत्र के शुल्क हेतु राशि रूपयें 5000/- (शब्दों में पांच हजार मात्र) तथा जीएसटी के साथ ऑनलाईन जमा करना होगा।

(ii) (अ) इच्छुक कोचिंग संस्थाएं 03 बंद लिफाफा पद्धति में अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है । (ब) इच्छुक फर्म अमानत राशि रूपये 5.00 लाख ऑनलाईन जमा कर एक से अधिक संस्थाओं के लिए आवेदन कर सकते है ।

(स) एक से अधिक संस्था / विद्यालय आबंटित होने पर प्रत्येक संस्था हेतु राशि रूपये 5.00 लाख का एफ.डी.आर. आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, रायपुर के नाम से सुरक्षा निधि के रूप जमा करना होगा।

(द) न्यूनतम अनिवार्य योग्यता का लिफाफा तथा वित्तीय दर का लिफाफा सभी आवेदनों के लिए एक ही होगा, जिसमें संस्थावार एवं प्राथमिकता क्रम का उल्लेख किया जायेगा । आवेदन पत्र का भाग एक, प्रथम लिफाफा (अनिवार्य अर्हता संबंधी योग्यता) निम्नानुसार


1. आवेदन करने वाली कोचिंग संस्था का भारत सरकार या छत्तीसगढ़ शासन के अधीन विधि मान्य अधिनियिम अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए। संस्था का पंजीयन निविदा प्रकाशन दिनांक से न्यूनतम 03 वर्ष पूर्व का होना चाहिए। पंजीयन गलत प्राप्त होने अथवा शिकायत प्राप्त होने पर संस्था के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

टीप:- मूल फर्म आवेदन कर सकेंगी, Franchise मान्य नहीं होगा।


फर्म का पेन (PAN) एवं टेन (TAN) / जीएसटी (GST) नम्बर अनिवार्यतः होना चाहिए। प्रमाण पत्र संलग्न किया जाए। यदि टैक्स में छूट प्रदान किया गया है तो संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

टीप:- पेन / टेन / जीएसटी नंबर संस्था / प्रोपराईटर फर्म के नाम से होना चाहिए ।

नियम एवं शर्तें

टीप :- उपरोक्तानुसार किसी परिस्थितिवश परिवर्तन करना आवश्यक होने की स्थिति में परिवर्तन किया जा सकेगा। शाला संचालन अवधि का ही भुगतान किया जायेगा ।

4. कक्षा की क्षमता :- (अ) 100 / 125 विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 02 सेक्शन होगा। (ब) रायपुर प्रयास बालक एवं कन्या आवा0 विद्या0 में 50-50 सीट का PVTG के लिए कक्षा 9वीं से प्रारंभ किया जाना है। (स) रायपुर बालक प्रयास में 50 सीट का एक नया बैच एन.डी.ए. के लिए प्रारंभ किया जाना है ।

5. अध्यापन की अवधि :- प्रति शिक्षक न्यूनतम 8 घण्टे का अध्यापन / कोचिंग एवं शिक्षकीय कार्य कराना होगा, जिसमें बोर्ड परीक्षा के अनुसार पाठ्यक्रम का अध्यापन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग, शिक्षक डायरी, पाठ्यक्रम योजना, गृह कार्य जांच, विद्यार्थीवार विश्लेषण तथा डाउट क्लास आदि शामिल होगा। इसके आधार पर समय सारिणी बनाकर प्रशासकीय अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

RAIPUR DURG BILASPUR KORBA VACANCY 2023 | रायपुर दुर्ग बिलासपुर कोरबा बालोद कांकेर बस्तर में कोचिंग टीचर की भर्ती, COACHING FACULTY BHARTI IN CG 2023


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom