RAIPUR CLASS THREE VACANCY 2023 | रायपुर कृषि विभाग में तृतीय श्रेणी फील्ड असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, तकनीकी सहायक की वेकेंसी

कृषि विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित अरहर अनुसंधान परियोजना, रायपुर में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा बिलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । पद का विवरण निम्नानुसार है :-


RAIPUR CLASS THREE VACANCY 2023 | रायपुर कृषि विभाग में तृतीय श्रेणी फील्ड असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, तकनीकी सहायक की वेकेंसी


विभाग

आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, कृषि महाविद्यालय

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर छ.ग.

Mobile: 09479265891, 09406318642

E-mail: vikas jokva gmail.com
mayuri.igkv@gmail.com 

रिक्त पदों की संख्या

1 पद 

रिक्त पदों के नाम 

तकनीकी सहायक (प्रक्षेत्र टेक्नीकल टी-1)
फिल्ड/ लैब असिस्टेंट

अनिवार्यता / योग्यता 

रू. 14,200/- प्रति माह
किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रीकी / उद्यानिकी में द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन की अंतिम तिथि 09.06.2023


आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र विभागाध्यक्ष, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 09.06.2023 सायंकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विस्तृत विज्ञापन में दिये गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते। है।

नियम एवं शर्तें

1. आवेदन पत्र के साथ स्व सत्यापित सभी प्रमाण पत्र एवं नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो सलग्न करें । 

2. उपरोक्त सभी पदों को भरने/ न भरने का तथा रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाने / घटाने का पूर्ण अधिकार विश्वविद्यालय को होगा तथा किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।

3. भर्ती की प्रकिया इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय गैर शिक्षकीय सेवा भर्ती विनियम 2016 में विहित प्रावधान अनुसार की जावेगी ।

4. अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है । (प्रमाण पत्र संलग्न करें) 

5. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 09.06.2023 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें।

6. इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतम आयु सीमा में 05 (पाँच) वर्ष की छूट प्राप्त होगी ।

7. किसी भी स्थिति में राशि वापस नहीं की जावेगी ।

8. अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्याथियों को रू. 300/- एवं अ.जा./अ.ज.जा. के अभ्यर्थियों को रू. 200/- का डिमांड ड्राफ्ट विभागाध्यक्ष, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर के नाम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। 

9. अपूर्ण, अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे तथा इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी ।

10. संविदा नियुक्ति प्रथमतः 01 वर्ष अथवा परियोजना अवधि अथवा पद पर नियमित नियुक्ति (चयन / पदोन्नति द्वारा पदस्थापना) जो भी कम हो के लिए की जावेगी। पद नियमित रूप से न भरने की स्थिति में विश्वविद्यालय की पूर्व अनुमति से संविदा नियुक्ति 01-01 वर्ष कर 02 बार बढ़ाई जा सकती है, जिसके लिए पृथक से नियुक्ति प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं होगी। किसी भी स्थिति में संविदा नियुक्ति 03 वर्ष से अधिक अवधि के लिए नहीं की जावेगी।








MyVacancy.net वेबसाइट के 
सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ें -







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


RAIPUR CLASS THREE VACANCY 2023 | रायपुर कृषि विभाग में तृतीय श्रेणी फील्ड असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, तकनीकी सहायक की वेकेंसी, RAIPUR AGRICULTURE JOBS