RAIGARH COMPUTER OPERATOR AND PEON VACANCY 2023 | जिला रायगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं भृत्य पदों की वेकेंसी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के पत्र क्रमांक 241 /स्था./वि.स.नि./ 2023/1651 रायपुर दिनांक 11.05.2013 के द्वारा जिले के निर्वाचन कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) कार्यालयों हेतु 05 पद सहायक ग्रेड-3 (संविदा) एवं 06 पद भृत्य (कलेक्टर दर) दिनांक 01/06/2023 से 30/11/2023 तक कुल 06 माह के लिये स्वीकृती प्रदान करने के फलस्वरूप रिक्त संविदा / कलेक्टर दर पदों हेतु जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार भर्ती किया जायेगा
विभाग
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी रायगढ़ (छ०ग० ) दूरभाष/ फैक्स - 07762-222290
Email deo-raigarh.cg@nic.in
रिक्त पदों की संख्या
कुल 11 पद
रिक्त पदों के नाम
1. सहायक ग्रेड-3 पद हेतु -
(अ) वेतनमान - संविदा वेतन 14,200 /- रूपये एक मुश्त
(ब) शैक्षणिक योग्यता
1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण
अथवा
स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा
2. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा
3. शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद् प्रमाण पत्र
4. कम्प्यूटर परीक्षा के लिए हिन्दी टायपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा
2. भृत्य पद हेतु -
(अ) वेतनमान कलेक्टर दर
(ब) शैक्षणिक योग्यता पांचवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
आवेदन की अंतिम तिथि
पंजीयन हेतु निर्धारित समय / दिनांक :- 05/06/2023 को प्रातः 10:30 से 05:00 बजे तक
आवेदन कैसे करें
दिनांक 05/06/2023 को स्थान कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रायगढ़ (छ.ग.) में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। :-
नियम एवं शर्तें
प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर स्क्रीनिंग के लिये कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 05 गुना, अभ्यर्थियों को परीक्षा / चयन तथा दस्तावेज सत्यापन हेतु आहुत किया जा सकेगा अथवा चयन समिति समस्त योग्य अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षा लेने हेतु स्व- निर्णय लेने स्वतंत्र होंगे।
मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी। इसमें सही पाए जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
संविदा मानदेय / कलेक्टर दर :- संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा तथा कलेक्टर दर जिले में निर्धारित कलेक्टर दर अनुसार होगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की भत्ता/सुविधा देय नही होगा।
उपरोक्त संविदा अवधि 01.06.2023 से 30.11.2023 (केवल छ: माह) अथवा नियुक्ति दिनांक से 30.11.2023 तक के लिए होगी। उसके पश्चात् यह पद स्वतः समाप्त हो जायेंगे।
चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्यागपत्र देने के पूर्व एक माह का वेतन जमा करके त्यागपत्र दिया जायेगा।
उक्त पद के लिए प्रवर्गवार प्रतीक्षा सूची भी जारी की जायेगी, त्यागपत्र अथवा किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को भी इस प्रतीक्षा सूची से भरा जा सकेगा।
चयन प्रक्रिया के किसी भी धरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है तो इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188