MUNGELI HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | मुंगेली स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 68 संविदा पदों की वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला- मुंगेली (छ.ग.) अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में रिक्त | संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु अर्हताधारी इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है । किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्ते जिले की वेबसाइट www.mungeli.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
विभाग
कार्यालय
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला- मुंगेली (छ.ग.)
email: nhmmungeli@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 68 पद
रिक्त पदों के नाम
MO AYUSH
DISTRICT ACCOUNT ASSISTANT
ANM
NURSING OFFICER
PROGRAMME ASSOCIATE
OT TECHNICIAN
DENTAL SURGEONS
PHYSIOTHERAPIST
SECRETRIAL ASSISTANT
JUNIOR SECRETRIAL ASSISTANT PADA
PEER SUPPORTER
SANGWARI
PHARMACIST
LABORATORY TECHNICIAN
COUNSELLOR
HOUSE KEEPING STAFF
WARD ASSISTANT
LAB ATTENDANT
FOURTH CLASS
STAFF NURSE
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 24.05:2023 से 10.06.2023 के सायं 5:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय - मुंगेली के पास, रामगढ़, जिला - मुंगेली (छ.ग.) में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकतें है।
नियम एवं शर्तें
आवेदन शुल्क - दिव्यांग / अजा/अजजा हेतु रू. 100/-, अन्य पिछड़ा वर्ग व महिला हेतु 200 तथा अनारक्षित हेतु रू. 300/- होगा। आवेदन शुल्क District Health Society-Non NRHM Other Fund A/c No. - 32266834946 के नाम पर डी. डी. जमा करना होगा जो कि भारतीय स्टेट बैंक के मुंगेली शाखा में देय होगा । आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं होने की स्थिति में आवेदन स्वतः ही निरस्त माना जावेगा। प्रत्येक पद हेतु अलग अलग डी. डी. बनवाना अनिवार्य ।
आवेदन शुल्क के रूप में बैंक से प्राप्त डिमांड ड्राफ्ट की फोटोकापी मान्य नहीं होगी । विज्ञापन में तथ्यात्मक / लिपिकीय त्रुटि चयन के किसी भी स्तर में सुधारी जा सकती है। ऐसे त्रुटि सुधार से चयन की प्रक्रिया अप्रभावित रहेगी। इसके संबंध में कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा ।
आवेदन के साथ नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वर्तमान में कार्यरत होने की स्थिति में नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र करना अनिवार्य हैं। प्रमाण पत्र में जारीकर्ता कार्यालय का जावक क्रमांक व तिथि का स्पष्ट उल्लेख होना आवश्यक है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
MUNGELI HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | मुंगेली स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 68 संविदा पदों की वेकेंसी, MUNGELI NURSING JOBS 2023
0 Comments