PSC CIVIL JUDGE MAIN EXAMINATION 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सिविल जज भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन
व्यवहार न्यायाधीश मुख्य परीक्षा 2022 के आयोजन की सूचना -
ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 18.05.2023 से दिनांक 22.05.2023
ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की तिथि 23.05.2023 से 24.05.2023
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर) परीक्षा- 2022 हेतु जारी किया गया था। इस सूचना के अंतर्गत दिनांक 26/02/2023 को व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर ) परीक्षा- 2022 हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों जैसे- बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर जिला मुख्यालयों में किया गया था।
विभाग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
नवा रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
व्यवहार न्यायाधीश मुख्य परीक्षा 2022
अनिवार्यता / योग्यता
परीक्षा के अगले चरण में प्रवेश स्तर परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर चिन्हांकित किए गए आवेदकों हेतु व्यवहार न्यायाधीश मुख्य परीक्षा- 2022 का आयोजन किया जाना है।
व्यवहार न्यायाधीश मुख्य परीक्षा- 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दिनांक 18.05.2023 (दोपहर 12:00 बजे ) से दिनांक 22.05.2023 (रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। दिनांक 23.05.2023 (दोपहर 12:00 बजे) से दिनांक 24.05.2023 (रात्रि 11:59 बजे तक आवेदक अपने मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
इस हेतु पोर्टल शुल्क रु. 40/- + जी.एस.टी. शुल्क देय होगा। आवेदक केवल एक बार ही त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
दिनांक 24.05.2023 के बाद किसी भी त्रुटि का सुधार नहीं किया जा सकेगा। इस संदर्भ में कोई भी अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जा सकेगा।
व्यवहार न्यायाधीश प्रवेश स्तर परीक्षा 2022 तथा मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन में दी गई जानकारी, साक्षात्कार के पूर्व मूल दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान सही नहीं पाए जाने पर अभ्यर्थी को अनर्ह घोषित किया जा सकेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
22.05.2023
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
अभ्यर्थी को परीक्षा / साक्षात्कार में प्रवेश पत्र के साथ ID Proof हेतु मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / स्मार्ट कार्ड (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की योजना के तहत आरजीआई द्वारा जारी) / स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड फोटो सहित (श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी ) / जॉब कार्ड फोटो सहित (एनआरईजीए योजना के तहत ) / सेवा पहचान पत्र फोटो सहित (राज्य / केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी) / पासबुक एवं किसान पासबुक फोटो सहित (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / डाकघर द्वारा जारी) / छात्र पहचान पत्र (स्कूलों / कालेजों द्वारा जारी) / बीपीएल परिवार को जारी राषन कार्ड / संपत्ति के दस्तावेज फोटो सहित जैसे-पट्टा, पंजीकृत डिड्स / एस.सी., एस. टी. ओ.बी.सी. प्रमाण पत्र फोटो सहित (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी) / फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन किताब, भूतपूर्व सैनिकों की विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश, विधवा पेंशन आदेश / शारीरिक विकलांग प्रमाण पत्र फोटो सहित में से एक दस्तावेज लाना आवश्यक होगा, इसके अभाव में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
यदि प्रवेश पत्र / साक्षात्कार हेतु बुलावा पत्र पर मुद्रित फोटो व हस्ताक्षर अथवा दोनों अस्पष्ट या अवैध हो तो प्रवेश पत्र पर निर्देशानुसार कार्यवाही न करने पर केन्द्राध्यक्ष / जांच अधिकारी अभ्यर्थी को परीक्षा / साक्षात्कार में सम्मिलित होने से वंचित कर सकेंगे।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
0 Comments