MSC NURSING ENTRANCE EXAM 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा एमएससी नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
परीक्षा निर्देश
M.Sc. Nursing (MSCN) Entrance Examination- 2023
विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक
परीक्षा मण्डल, रायपुर व्यापम भवन
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर
नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002
Phone No.- 0771-2972780
Fax No.- 2972782
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in
प्रवेश परीक्षा का नाम
M.Sc. Nursing (MSCN) Entrance Examination- 2023
अनिवार्यता / योग्यता
बीएससी नर्सिंग
आवेदन की अंतिम तिथि
एम. एस. सी. नर्सिंग
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 13-05-23
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28-05-23 (Sunday)
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटी सुधार 29-05-23 to 31-05-23
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 16-06-23 (Friday)
परीक्षा तिथि 24-06-23 (Saturday)
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
• ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण काउंसिलिंग के दौरान की जाएगी।
अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए
व्यापम जवाबदार नहीं होगा ।
इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।
• ऑनलाइन FORM में हुई त्रुटि को फार्म जमा करने के लिए -
निर्धारित समय-सीमा के दौरान भी सुधार कर सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन फार्म CG VYAPAM ENTRANCE EXAM में भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी 03 दिवस का समय दिया जायेगा। परीक्षा दिवस को ओ. एम. आर. उत्तरशीट पर अन्य प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी ।
OMR उत्तरशीट में परीक्षा दिवस के दिन कोई भी त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी ।
• आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग द्वारा जारी प्रवेश नियम को भली-भाँति पढ़ लेवें, आवश्यक दिशा निर्देशों को अत्यंत सावधानी से पढ़ें तथा सेम्पल फार्म (नमूना आवेदन पत्र ) का अवलोकन करें ।
• भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें ।
• अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो .jpg/.jpeg फार्मेट में स्कैन कर कर फाइल के रूप में रखें । जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो, सेव कर रखें।
• अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर कर एक अलग .jpg/.jpeg फार्मेट में फाइल के रूप में रखे। जिसका अधिकतम साइज 40 kb एवं न्यूनतम साइज 20 kb का हो, सेव कर रखें। • कोविड 19 महामारी के कारण राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य होगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
0 Comments