BSC NURSING ADMISSION ENTRANCE EXAM 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन
B.Sc. Nursing (BSCN) Entrance Examination-2023
ऑनलाइन फार्म भरने से पहले
निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान देवें
1. अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था व्यापम पोर्टल पर की है। एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी । यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वमेव आ जायेगी । इससे त्रुटि की संभावना कम होगी ।
2. ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण काउंसिलिंग के दौरान की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा यदि कोई गलत जानकारी दिया जाता है तो जवाबदार नहीं होगा । इसका सभी जिम्मेदारी उसका स्वयं का होगा ।
3. ऑनलाइन आवेदन में यदि कोई गलती हो गया है तो सुधार हेतु अभ्यर्थी को समय दिया गया है । परीक्षा दिवस के दिन ओ. एम. आर. / OMR उत्तरशीट पर कोई भी सुधार सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। आवेदन पत्र की जमा प्रति के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया जावेगा । इसके लिए लिए हार्ड कॉपी / सॉफ्ट कॉपी में भेजा गया कोई भी आवेदन व्यापम द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
विभाग
प्रवेश परीक्षा का नाम
अनिवार्यता / योग्यता
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
नियम एवं शर्तें
आवेदन भरने के पूर्व सभी प्रकार के भर्ती नियमों को ध्यान से पढ़े ।
आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपने पास अनिवार्य रूप से रखें।
व्यापम के वेबसाइट में फार्म भरने हेतु अपना स्वयं का फोटो .jpg/.jpeg फार्मेट में स्कैन फाइल के रूप में अपने पास रखें। जिसका अधिकतम साइज एवं न्यूनतम साइज दिया गया है, सभी को सुरक्षित रखें। साथ ही अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर कर एक अलग .jpg/.jpeg फार्मेट में फाइल के रूप में रखे। जिसका अधिकतम साइज 40 kb एवं न्यूनतम साइज 20 kb का हो, सेव कर रखें, जिसे आवेदन पत्र (फार्म) में अपलोड किया जा सके।
व्यापम में आवेदन भरने से पहले फार्म में सभी जरुरी जानकारियाँ अपने पास लिख कर तैयार रखें एवं कोई भी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद यह सोच लें कि दी गई सभी जानकारियाँ सही है।
अपना ऑनलाइन ईमेल आई डी बनाकार पहले से रखे ।
0 Comments