KORBA EKLAVYA SCHOOL VACANCY 2023 | कोरबा के एकलव्य स्कूलों में विभिन्न शिक्षकों की वेकेंसी, आवेदन ऑफलाइन ही करें
CHHATTISGARH DISTRICT KORBA एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु अतिथि शिक्षकों की BHARTI 2023 हेतु सूचना
आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति मुख्य ब्रांच रायपुर के द्वारा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न योजना के तहत आवासीय विद्यालयों में इस वर्ष 2023-24 के लिए कोरबा में अस्थाई रूप से अध्यापन के लिए अतिथि शिक्षकों (फ्रेश अभ्यर्थी या सेवा निवृत्त शिक्षकों ) की भर्पाती के लिए अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि एवं स्थान में ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र मंगाए जा रहे हैं।
विभाग
कार्यालय जिला स्तरीय समिति
आदिम जाति कल्याण
आवासीय एवं आश्रम
शैक्षणिक संस्थान समिति
जिला कोरबा छत्तीसगढ़
Email- actwdkorba@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 24 पद
रिक्त पदों के नाम
टीजीटी
पीजीटी
अनिवार्यता / योग्यता
बीएड / डीएड / टीईटी / ग्रेजुएशन
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
1. इस कोरबा जिला भर्ती के लिए ऑफलाईन आवेदन स्वीकार किया जावेगा,जो अवलोकन के लिए जिला के वेब साईट www.korba.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी सभी पदों के लिए अलग अलग आवेदन प्रस्तुत कर सकता है ।
2. सभी दस्तावेज सही एवं स्व-प्रमाणित होना चाहिए ।
3. विभागीय प्रपत्र के अनुसार आवेदन एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित कोरबा जिले के जिला स्तरीय समिति के ऑफिस में स्पीड पोस्ट से डाक द्वारा ही भेजा जाये ।
आवेदन वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला कोरबा के लिए अतिथि शिक्षक या अधीक्षक पदों की भर्ती हेतु वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन लिखा जाना अनिवार्य होगा।
नियम एवं शर्तें
पारिश्रमिक :-
(अ) पी.जी.टी एवं टी.जी.टी. हेतु -
पीजीटी अधिकतम रू. 45000/- प्रतिमाह
टीजीटी रू. 42000 /
अतिथि शिक्षकों इस भर्ती में चयन के बाद न्यूनतम 5 कालखण्ड प्रति दिन और अधिकतम 6 कालखण्ड दिया जा सकता है। प्रति कालखंड के अनुसारअतिथि शिक्षकों का अधिकतम वेतन नियत किया जा सकता हैं ।
नवोदय विद्यालय (एनवीएस)
केन्द्रीय विद्यालय (केवीएस)
अन्य सरकारी संस्था से सेवानिवृत्त शिक्षकों के मामले में शासन द्वारा अंतिम वेतन का 50% जहां पेंशन का विभागीय प्रावधान लागू है। किसी भी निजी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक को जहां पेंशन लागू नहीं है, अधिकतम पीजीटी हेतु Rs. 45000/- और पद टीजीटी हेतु Rs.42000 /- एवं छात्रावास अधीक्षक के लिए Rs.36000/- का प्रावधान किया जाना है।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
KORBA EKLAVYA SCHOOL VACANCY 2023 | कोरबा के एकलव्य स्कूलों में विभिन्न शिक्षकों की वेकेंसी, आवेदन ऑफलाइन ही करें, NEW TEACHER VACANCY 2023 IN KORBA
0 Comments