Ticker

6/recent/ticker-posts

APPLICATION FOR GOVT JOB PREPARATION 2023 | एस.एस.सी, बैकिंग, रेल्वे, व्यापम, सरकारी नौकरी कोचिंग की तैयारी हेतु आवेदन

APPLICATION FOR GOVT JOB PREPARATION 2023 | एस.एस.सी, बैकिंग, रेल्वे, व्यापम, सरकारी नौकरी कोचिंग की तैयारी हेतु आवेदन

छत्तीसगढ़ जिला नारायणपुर द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के लिए विशेष सरकारी योजना "राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019" के द्वारा एस.एस.सी., बैकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसे भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु इस वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ जिला नारायणपुर के परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश लेकर परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से दिए गए प्रपत्र में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र इस कार्यालय में आमंत्रित किये जाते है। 


इस योजना के लिए चयनित अभ्यर्थियों को जिला नारायणपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के द्वारा यहाँ के हास्टल में आवास, लाईब्रेरी, समाचार पत्र पत्रिका आदि सभी प्रकार की सुविधाए पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।


APPLICATION FOR GOVT JOB PREPARATION 2023 | एस.एस.सी, बैकिंग, रेल्वे, व्यापम, सरकारी नौकरी कोचिंग की तैयारी हेतु आवेदन


विभाग

कार्यालय कलेक्टर, 
जिला - नारायणपुर (छ.ग.),

(आदिवासी विकास शाखा)

दूरभाष नं। 07781252881
(फैक्स) 299047
ईमेल-collector.assttw.narayanpur@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

कुल स्वीकृत सीट 100 
(ST-50, SC-30, OBC-20) 
महिलाओं के लिए इसमें कुल 33% सीट आरक्षित होगी।

रिक्त पदों के नाम 

एस.एस.सी
बैकिंग
रेल्वे  
व्यापम 
जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग

अनिवार्यता / योग्यता 

अभ्यर्थियों के पात्रता हेतु अर्हताए :-

(1) आवेदक नारायणपुर जिला एवं छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

(2) आवेदन कर रहे सभी आवेदक इस राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हो तथा वे सभी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो।

(3) इस चयन परीक्षा में आवदेक की न्यूनतम आयु कुल 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा कुल 30 वर्ष होनी चाहिए।

(4) आवेदक बैंकिग रेल्वे व्यापम एस.एस.सी. द्वारा कराये जाने वाले आयोजित परीक्षा में भाग लेने हेतु विभाग के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखता हो।

(5) सरकारी नौकरी वाले इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे। 

(6) सभी चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जायेगा।

(7) 3.00 लाख वार्षिक आय वाले लोग इस योजनांतर्गत संचालित प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे। इसके लिए अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा।


आवेदन की अंतिम तिथि 

19.05 2023

आवेदन कैसे करें

इस सरकारी कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए दिनांक 19.05 2023 तक कार्यालय कलेक्टर, आदिवासी विकास शाखा, जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ के कक्ष क्रमांक 94,95 में सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन जमा करना होगा।


नियम एवं शर्तें

अन्य सभी जानकारी हेतु जिला नारायणपुर की वेबसाईट www.narayanpur.cg.gov.in से "राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019" का अध्ययन करें एवं दिए गए आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड करें।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9303233188

APPLICATION FOR GOVT JOB PREPARATION 2023 | एस.एस.सी, बैकिंग, रेल्वे, व्यापम, सरकारी नौकरी कोचिंग की तैयारी हेतु आवेदन, SARKARI NAUKRI KE TAIYARI CG


Reactions

Post a Comment

0 Comments