KONDAGAON CEO AND COMPUTER OPERATOR JOBS | कोंडागांव में सीईओ और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की नौकरी के लिए भर्ती
छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्पियों की कलाकृति को देश एवं विदेशों में विक्रय करने की पहल से गठित झिटकू मिटकी आर्टिजन प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव एक हस्तशिल्प उत्पादक कंपनी है। एपीओ के सहयोग से इस उत्पादक कंपनी द्वारा हस्तशिल्प कलाकृतियों का उत्पाद कोण्डागांव में किया जा रहा है पर विशेष परियोजना हेतु निम्नलिखित विवरण अनुसार निम्न पदों हेतु आवेदन आमंत्रित है :
विभाग
झिटकू मिटकी आर्टिजन प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड जिला - कोण्डागांव (छ0ग0)
रिक्त पदों के नाम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर MBA ( Marketing, Finance, Operation, Supply Chain, Management, HR), MSW, MA (RD), विषय में उत्तीर्ण।
विशेष योग्यता :
Diploma in Business Management / Hard Metal Designing/ डिजाईनिंग या रचनात्मक कला से संबधित कोई भी विषय ।
कंप्यूटर ऑपरेटर
अनिवार्य न्यूनतम योग्यता (12 वी उत्तीर्ण ) 01. 12 वी उत्तीर्ण।
अंग्रजी एवं हिन्दी (Word, Excel, PPT) टाईपिंग में दक्षता । 03. वित्तीय प्रबंधकीय / कम्प्युटर ऑपरेटर सह लेखा के क्षेत्र में कम से कम 01 वर्ष का अनुभव।
(स्नातक)
किसी भी क्षेत्र में स्नातक / डिप्लोमा / आई.टी.आई ।
कोपा / NSQF या संबंधित कोई भी विषय प्रमाण पत्र ।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
01. अभ्यर्थी अपना आवेदन गूगल लिंक से ही प्रेषित करना सूनिश्चित करेंगे। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdJba1pvfklfm2jc1KdNVdJvX9vX14kJvGrdD2JLwAqo IqRIA/viewform
02. ऑफलाईन माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नही किये जाऐंगे।
03. अभ्यर्थी अपनी रजिस्ट्रेशन गुगल फार्म में दर्ज करके अपनी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे 04. अभ्यर्थी अपनी Resume / CV के साथ मूल दस्तावेज लाना सुनिश्चित करेंगे।
नियम व शर्तें :-
01. आवेदन केवल ऊपर दिये गए गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे दिनांक 19/05/2023 सुबह 9 बजे से 02/06/2023 के शाम 4.00 बजे तक। पूर्व एवं बाद में प्रस्तुत आवेदनों
में विचार नही किया जावेगा।
नियम एवं शर्तें
यह नियुक्ति 01 वर्ष के लिये होगी। तत्पश्चात कार्य की गुणवत्ता बेहत्तर कार्य शैली एवं उत्कृष्ट व्यवहार होने पर दोनों पक्षों की सहमति ये कार्य अवधी एक निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
कार्य अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का मानदेय जमा कर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
सेवा समाप्ति पश्चात कर्मचारी के रूप में दी गयी सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार का पेंशन या मृत्यु लाभ आदि पात्रता नही होगी।
जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को मेरिट आधार पर सूचीबद्ध कर कौशल परीक्षा लिया जावेगा । तउपरांत कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों को जोड़ते हुए अंतिम चयन सूची तैयार किया जावेगा ।
आवेदन करने के समय अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले संस्थान का नाम पूर्ण पता व अनुभव हेतु जारी कार्यालय आदेश क्रमांक दिनांक एवं जारीकर्ता अधिकारी का नाम पदनाम संपर्क हेतु संबंधित का दुरभाष नंबर तथा ई-मेल की जानकारी अनिवार्य रूप से दिया जावे
उड़ान महिला कृषक कम्पनी के लिए -
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9303233188
KONDAGAON CEO AND COMPUTER OPERATOR JOBS | कोंडागांव में सीईओ और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की नौकरी के लिए भर्ती,
0 Comments