JANJGIR CHAMPA REVENUE DEPARTMENT VACANCY 2023 | जांजगीर चाम्पा राजस्व विभाग में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी की वेकेंसी
निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा के राजस्व विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छ.ग. के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु आवेदन दिनांक 09.06.2023 संध्या 05.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है :-
विभाग
कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा छ.ग
रिक्त पदों की संख्या
कुल 55 पद
रिक्त पदों के नाम
सहायक ग्रेड-03
स्टेनो टायपिस्ट
वाहन चालक
दफ्तरी
भृत्य
अर्दली
चौकीदार
प्रोसेस सर्वर
आवेदन की अंतिम तिथि
09.06.2023
आवेदन कैसे करें
कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा छ.ग के पते पर स्पीड पोस्ट से आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
1. आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।
2. आवेदक को छ.ग. राज्य में किसी भी रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों से सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
4. छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के पत्र कमांक एफ 13-4/2006/आ.प्र./ 1-3 दिनांक 29.06.2013 के कण्डिका 6 (2) के अनुसार " आरक्षित पद नियुक्ति के उपरांत आवेदक के उपर्युक्त अनुक्रम में निर्धारित शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा, जिसमें प्रमाण पत्र गलत अथवा कपट पूर्वक अभिप्राप्त करने की बात प्रमाणित होने की स्थिति में प्रदत्त लाभ एवं सुविधाओं पर व्यय की गई राशि भू-राजस्व की भांति वसूल किये जाने से सहमति एवं प्रवृत्त कानूनों के तहत दण्ड का भागी होने संबंधी आशय निहित होगा।
5. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिये नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
6. आयु के संबंध में शैक्षणिक प्रमाण पत्र अथवा शासकीय कार्यालयों द्वारा जारी प्रमाण पत्र में उल्लेखित जन्म तिथि ही मान्य होगी।
7. जिन आवेदकों को उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में प्राप्तांक / प्रतिशत के बजाय CGPA (Grade) प्रदान किया गया है, उनके प्रतिशत ज्ञात करने हेतु केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्धारित नियमानुसार गणना की जावेगी ।
8. आवेदन करने के पहले विज्ञापन में प्रकाशित आवश्यक एवं वांछित शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के अनुरूप अपनी अर्हता स्वयं सुनिश्चित कर लेवे एवं अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने की स्थिति से पूर्णतया संतुष्ट होने पर ही आवेदक अपना आवेदन करे।
9. चयन उपरांत यदि कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
10. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे। ऐसे आवेदन पत्रों के संबंध मे कोई अलग से सूचना नही दी जावेगी ।
11. समान अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता तय की जावेगी एवं अधिक उम्र वाले उम्मीदवारो का चयन किया जावेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
0 Comments