DISTRICT RAIPUR DHAMTARI DURG VACANCY 2023 | रायपुर धमतरी एवं दुर्ग जिले के नगर सेना विभाग में विभिन्न पदों की वेकेंसी
नगर सेना विभाग के स्वयंसेवकों से चतुर्थ श्रेणी भृत्य / कुक (रसोईया) के पद पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ किया जाना है। जिसकी सभी सूचना नीचे दी जा रही है
तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए चतुर्थ श्रेणी के पदों में उद्भूत रिक्तियों पर भर्ती हेतु नगर सेना विभाग में स्वयंसेवक के पद पर पदस्थ रहते हुए 6 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हैं उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं, अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माने जायेंगें ।
विभाग
कार्यालय संभागीय सेनानी, नगर सेना
रायपुर संभाग, रायपुर (छ0ग0)
दूरभाष क्रमांक:- 0771-2426825
ईमेल:- divicommandant@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 4 पद
भर्ती का स्थान
रायपुर
धमतरी
दुर्ग
रिक्त पदों के नाम
चतुर्थ श्रेणी भृत्य / कुक (रसोईया)
अनिवार्यता / योग्यता
(01) शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताएं :- आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उपरोक्त पद पर केवल स्वयंसेवी नगर सैनिक जिनकी 06 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं जो वर्तमान में रोल पर है ऐसे ही अभ्यर्थीयों के आवेदन पत्र स्वीकार्य होंगे। (02) शारीरिक अर्हता अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित शारीरिक अर्हता होनी चाहिए- :-
(क) ऊंचाई- 162 से.मी. या उससे अधिक (सामान्य संवर्ग, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए); 153 से. मी. या उससे अधिक ( राजस्व जिले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, सरगुजा एवं जशपुर के अनुसूचित जनजाति संवर्ग के महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए); 158 से.मी. या उससे अधिक (शेष राजस्व जिलों के अनुसूचित जनजाति संवर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए तथा सभी संवर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए ।)
(ख) सीना - बिना फुलाये 81 से.मी. (अनुसूचित जनजाति हेतु 76 से.मी.), फुलाने पर 86 से. मी. (अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए 81 से.मी.), सभी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 5 से.मी. सीना फुलाना अनिवार्य है। महिला अभ्यार्थियों को इस शारीरिक अर्हता से छूट दी जायेगी ।
(ग) (घ) अभ्यर्थियों को दृष्टि संबंधी कोई रोग नहीं होना चाहिए। दृष्टि बिना चश्मा के एक आंख की 6 / 9 तथा दूसरी आंख की 6 / 12 से कम नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि
01.06.2023
आवेदन कैसे करें
वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूचियों की स्वयं सत्यापित छायाप्रति सहित उम्मीदवार को आवेदन दिनांक 01.06.2023 को साय 05:30 बजे तक अथवा उसे पूर्व स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा जिला दुर्ग के पद हेतु कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना दुर्ग, जिला धमतरी के पद हेतु कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना धमतरी एवं सी. टी. आई. माना रायपुर के पद हेतु कार्यालय कमाण्डेट केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान माना रायपुर में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाने चाहिए। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
0 Comments