Type Here to Get Search Results !

BEMETARA VACANCY 2023 | बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग में एएनएम एमपीडब्ल्यू ड्रेसर प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य 70 पदों की वेकेंसी

BEMETARA VACANCY 2023 | बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग में एएनएम एमपीडब्ल्यू ड्रेसर प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य 70 पदों की वेकेंसी

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020 ) में दिये गये प्रावधानों, अर्हताओं एवं शासन / राज्य स्तर पर समय- समय पर जारी निर्देशानुसार जिला स्तरीय भेषजज्ञ वर्ग-दो ( फार्मासिस्ट ग्रेड - 02 ) ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), ड्रेसर वर्ग-एक, ड्रेसर वर्ग-दो, लैब असिस्टेंट के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छ०ग० राज्य के मूल निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 30/05/2023 से दिनांक 13/06/2023 के मध्य रात्रि 12.00 बजे तक http://cmho.jobsbemetara.com लिंक पर आमंत्रित किये जाते है।



BEMETARA VACANCY 2023 | बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग में एएनएम एमपीडब्ल्यू ड्रेसर प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य 70 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा 
स्वास्थ्य अधिकारी जिला - बेमेतरा (छ0ग0) 
E-mail bemetaracmho@yahoo.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 70 पद 

रिक्त पदों के नाम 

भेषजज्ञ वर्ग-दो 

फार्मासिस्ट ग्रेड-02

ड्रेसर वर्ग-एक

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष"

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला"

लैब असिस्टेंट

ड्रेसर वर्ग-दो


आवेदन की अंतिम तिथि 

13/06/2023

आवेदन कैसे करें

ऑनलाईन आवेदन दिनांक 30/05/2023 से दिनांक 13/06/2023 मध्य रात्रि 12.00 बजे तक http://emho.jobsbemetara.com लिंक पर किया जा सकता है।

नियम एवं शर्तें

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग ( संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम-2013 ( संशोधित नियम 11 जून 2020 ) लागू होंगें।

अभ्यर्थियों द्वारा पदों के लिये भर्ती नियम में निर्धारित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताएं पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।


आवेदन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के पैरामेडिकल कौंसिल / नर्सिंग कौंसिल / फार्मेसी कौंसिल में न्यूनतम अर्हता के अनुसार जीवित पंजीयन, आनलाईन आवेदन करने के पूर्व तिथि तक का होना अनिवार्य है।

आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं करें तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन करें। आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में चाही गई संपूर्ण जानकारी सावधानीपूर्वक एवं ध्यान से भरा जावे तथा वांछित दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से Upload करें आवेदन में गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की सम्पूर्ण जवाबदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

BEMETARA VACANCY 2023 | बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग में एएनएम एमपीडब्ल्यू ड्रेसर प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य 70 पदों की वेकेंसी, health department bemetara 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom