Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH AYUSHMAN VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के आयुष्मान विभाग में विभिन्न संविदा पदों की वेकेंसी

CHHATTISGARH AYUSHMAN VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के आयुष्मान विभाग में विभिन्न संविदा पदों की वेकेंसी

राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ के माध्यम से संचालित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के सुचारू एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु राज्य में रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cghealth.nic.in के माध्यम से दिनांक 26.05.2023 से 15.06.2023 सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं।


CHHATTISGARH AYUSHMAN VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के आयुष्मान विभाग में विभिन्न संविदा पदों की वेकेंसी

विभाग

राज्य नोडल एजेंसी

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन द्वितीय तल
पुराना नर्सिंग हॉस्टल, डी. के. एस. भवन के पीछे

रायपुर, छत्तीसगढ़,

रिक्त पदों की संख्या

कुल 32 पद 

रिक्त पदों के नाम 

Consultant (IT)

Project Manager

HMIS Manager

Informati on Security officer

Business Analyst

MIS/Data Analyst

Project coordinat ors-IT

Consultant

Project Manager

Coordination

Capacity building officer

IEC expert

Project coordinators

Consultan t (Admin & Support)

Admin & Sup port

Grievanc C Redressal officer

Administr ative Manager

Account Manager

Project coordinat ors (Admin & Support)


आवेदन की अंतिम तिथि 

15/6/23

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र के संबंध में

आवेदक वेबसाईट www.cghealth.nic.in में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

दिनांक 26/5/23 से 15/6/23 शाम 05:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे।

आवेदन शुल्क छत्तीसगढ़ से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए 400.00 रूपये होंगे। जिसका भुगतान निम्न खाते में किया जाना है

• खाते का नाम -PROGRAM MANAGEMENT UNIT AYUSHMAN BHARAT DIGITAL MISSION

• खाता क्रमांक - 921010024383014

• बैंक का नाम - Axis Bank Ltd.

• आई.एफ.एस. कोड - UTIB0000139

भुगतान उपरांत ट्रांजेक्शन आई डी / यू.टी.आर. संख्या ऑनलाईन आवेदन में प्रविष्ट करना होगा।

लिखित / कौशल परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की सूची तथा परीक्षा स्थान की जानकारी समय-समय पर विभागीय वेबसाईट में उपलब्ध करायी जायेगी।

पदानुसार परीक्षा रायपुर में ली जावेगी, जिसमें शामिल होने के लिये अभ्यार्थियों को कोई व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा।

नियम एवं शर्तें

कौशल परीक्षा - 20 अंक (पद के अनुरूप लिखित / कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा ली जायेगी। (सभी पदों हेतु अनुपातिक आधार पर आवेदकों की संख्या के निर्धारण हेतु वांछित शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव पूर्ण करने वाले आवेदकों का शार्टलिस्ट किया जावेगा ।) शासकीय, अर्द्ध शासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं में प्राप्त कार्य अनुभव को मान्य किया जावेगा ।

साक्षात्कार - 20 अंक

अनुभव - 10 अंक, प्रतिवर्ष 02 अंक (अनिवार्य सेवा अनुभव के अंक नहीं दिए जायेंगे, बल्कि अधिक अनुभव होने पर 1 वर्ष हेतु 2 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक दिये जायेंगे ।)

मेरिट सूची - शैक्षणिक योग्यता, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार एवं अनुभव के प्राप्तांक आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी ।

नियमित कोर्स से उत्तीर्ण हुये अभ्यर्थी एवं कोरस पोंडेंस कोर्स से उत्तीर्ण हुये अभ्यर्थी में से योग्यता के क्रम संख्या अनुसार शैक्षणिक योग्यता, कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार पश्चात प्राथमिकता में चयन की पात्रता होगी।

समान अंक पात्र होने की दशा में मूल शैक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जाएगी अर्थात् जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसके अनुसार वरीयता में उच्च क्रम पर रखा जावेगा। विज्ञापन अनुरूप शैक्षणिक (Qualification) योग्यता के क्रम संख्या आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी ।

कौशल परीक्षा के कुल अंकों का 33 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग तथा 25 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अंक अर्जित करना आवश्यक है।

एक से अधिक पदों हेतु आवेदन करने पर पृथक-पृथक आवेदन करना होगा एवं पृथक-पृथक शुल्क जमा करना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


CHHATTISGARH AYUSHMAN VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के आयुष्मान विभाग में विभिन्न संविदा पदों की वेकेंसी, AYUSHMAN VIBHAG VACANCY IN CHHATTISGARH

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.